सोनीपत: वाइस चेयरमैन पूर्ण ने सिसाना की धमार्थ गऊशाला का निरीक्षण किया

गौ सेवा आयोग के सदस्य राकेश मलिक ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर कदम उठा रही है। चारे के लिए हर वर्ष करोड़ों रुपये का अनुदान दिया जा रहा है।

Title and between image Ad

सोनीपत: हरियाणा राज्य गौ सेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूर्ण यादव व सदस्य राकेश मलिक ने गांव सिसाना की धमार्थ गऊशाला का रविवार को निरीक्षण कर कर्मियों गौवंशी पशुओं के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, सफाई आदि व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि गौशाला में संरक्षित गौवंशों के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। वहीं पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक उपचार दिया जाए। आयोग की ओर से आने वाली हर सुविधा गौवंश को मुहैया करवाई जाए उसके लिये गौ सेवा आयोग हर समय तैयार है।

गौ सेवा आयोग के सदस्य राकेश मलिक ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर कदम उठा रही है। चारे के लिए हर वर्ष करोड़ों रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार विशेष रूप से गौवंश के संरक्षण के लिए प्रयासरत है, नियमित रूप से गौशालाओं को अनुदान राशि आवंटित कर रही है। प्रधान रणदीप दहिया, रामफल मटिण्डू, पवन दुग्गल, साहिल भाटिया, प्रताप सिंह, वेद प्रकाश, रणबीर सिंह, जयपाल, साहब सिंह, मनबीर व रामफल आदि उपस्थित रहे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.