सोनीपत: पत्नी ने खाना बनाने में देरी की तो फांसी लगाकर जान दे दी

मृतक के परिजन मोहम्मद असलम ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को खाना बनाने को कहा, लेकिन उस समय वह कुछ काम कर रही थी। जिससे खाना बनाने में देरी हो गई। इसी बात पर पत्नी-पत्नी में कहासुनी हो गई।

Title and between image Ad
  • गांव सेवली में नवविवाहित युवक ने फांसी लगा ली
  • मृतक अहतशाम (21) यूपी के जिला सहारनपुर के बाग क्षेत्र का रहने वाला था  
  • राई औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में काम करता था
  • दो महीने पहले ही उसका निकाह हुआ था

सोनीपत: सोनीपत के गांव सेवली में किराए के मकान में रह रहे एक 21 वर्षीय नव विवाहित युवक ने बुधवार को बरामदे में फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला खत्म कर ली। यह युवक राई औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में काम करता था। दोपहर को खाना खाने के लिए आया था लेकिन खाना नहीं बना होने से आहत युवक ने गुस्से में यह कदम उठाया। सूचना मिलने पर पहुंची राई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

मूलरूप से यूपी के जिला सहारनपुर के बाग क्षेत्र का अहतशाम (21) अभी हाल में गांव सेवली में किराए पर रह रहा था। दो महीने पहले ही उसका निकाह हुआ था। वह अपनी पत्नी को लेकर गांव सेवली में आ गया था। मृतक के परिजन मोहम्मद असलम ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को खाना बनाने को कहा, लेकिन उस समय वह कुछ काम कर रही थी। जिससे खाना बनाने में देरी हो गई। इसी बात पर पत्नी-पत्नी में कहासुनी हो गई। इसके बाद अहतशाम ने अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और बाहर बरामदे में फंदा लगा लिया। उसकी पत्नी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए, पुलिस को सूचना दी। राई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस मामले की अभी जांच कर रही है।

 

 

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Issac Jaquet says

    I got what you mean ,bookmarked, very decent site.

  2. I have learn a few good stuff here. Definitely worth bookmarking for revisiting. I wonder how so much effort you put to make this type of fantastic informative website.

Comments are closed.