सोनीपत: सरकारी स्कूल में बेहतर ढांचागत सुविधाएं दे रहे हैं: विधायक निर्मल

विधायक ने कहा कि समाज और देश को आगे बढने के लिए शिक्षा सबसे बेहतर साधन है। शिक्षित होकर देश का नाम रोशन करेंगे। बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल के लिए राजकीय विद्यालयों में संसाधनों की जरुररत को पूरा करना है।

Title and between image Ad
  • गन्नौर के पांच स्कूल को एक करोड़ 71 हजार रुपये की ग्रांट दी
  • विधायक निर्मल चौधरी ने स्कूल का दौरा कर जायजा लिया

सोनीपत: गन्नौर क्षेत्र की विधायक निर्मल चौधरी ने उपमण्डल के सरकारी शिक्षा संस्थानों का निरीेक्षण किया और कहा कि सरकारी स्कूल में हरियाणा सरकार बेहतर ढांचागत सुविधाएं दे रही है। पांच स्कूल में कमरों की मरम्मत के लिए लगभग एक करोड़ 71 हजार रूपये की ग्रांट जारी की है।

विधायक ने कहा कि राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गन्नौर को 22 लाख 8 हजार, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गुमड़ को 8 लाख 56 हजार रूपये, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल तेवड़ी को 23 लाख 25 हजार रूपये, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खेड़ी गुज्जर को 16 लाख 61 हजार रूपये, राजकीय सीनियर सैकेण्डी स्कूल शेखपुरा को 30 लाख 21 हजार रूपये की राशि जारी की है। विधायक ने कहा कि समाज और देश को आगे बढने के लिए शिक्षा सबसे बेहतर साधन है। शिक्षित होकर देश का नाम रोशन करेंगे। बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल के लिए राजकीय विद्यालयों में संसाधनों की जरुररत को पूरा करना है। हमारे देश के बच्चों में टैलेंट बहुत है। बच्चों को समय पर सही सुविधा देने की जरूरत है। हमारे बच्चे अपने टैलेंट की बदौलत विश्व की सबसे अच्छी कंपनियों में उच्चे पदों पर कार्य कर रहे हैं।

 

Connect with us on social media
4 Comments
  1. zoritoler imol says

    There is noticeably a bundle to know about this. I assume you made certain nice points in features also.

  2. deposit slot via dana says

    so much great info on here, : D.

  3. Nagad88 com says

    I’ve been absent for some time, but now I remember why I used to love this site. Thank you, I’ll try and check back more often. How frequently you update your site?

Comments are closed.