सोनीपत: सीनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस में नैन्सी मलिक ने सिल्वर पदक जीता

इस प्रतियोगिता में खुशी, निशा, मुस्कान ने सैमी फाईनल तक अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। देश भर से लगभग 20 राज्यों की टीम इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी रही। इस सीनियर नेशनल में क्वाटर फाईनल तक खेलने वाली सभी टीम अगले वर्ष होने वाले नेशनल गेम में हिस्सा लेंगे।

Title and between image Ad

सोनीपत: भुवनेश्वर में 19 मार्च 2023 से 23 मार्च 2023 तक आयोजित सीनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए नैंसी मलिक ने युगल मुकाबले के फाईनल मैच में हरियाणा की निकिता के साथ खेलते हुए मध्य प्रदेश की टीम से 1-3 के स्कोर के साथ सिल्वर पदक जीता।

इस प्रतियोगिता में खुशी, निशा, मुस्कान ने सैमी फाईनल तक अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। देश भर से लगभग 20 राज्यों की टीम इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी रही। इस सीनियर नेशनल में क्वाटर फाईनल तक खेलने वाली सभी टीम अगले वर्ष होने वाले नेशनल गेम में हिस्सा लेंगे। विद्यालय के चेयरमैन तरसेम कुमार गर्ग, सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग व विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल ने नैंसी मलिक को बधाई दी और उसको भविष्य में भी बेहतर खेल प्रर्दशन के लिए प्रेरित किया।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.