सोनीपत: सोनीपत: खाप पंचायत प्रतिनिधि खिलाड़ियों को समथर्न देने दिल्ली पहुंचे

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने जंतर-मंतर पर बुधवार कहा कि मोदी सरकार एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन देश की बेटियों को राजनेताओं से बचाने की जरूरत है।

Title and between image Ad

सोनीपत: किसान संगठनों व खाप प्रतिनिधियों ने खरखौदा सोनीपत में सैंकड़ों की संख्या में बुधवार को इकट्ठे होकर जंतर-मंतर की तरफ पहुंचे और धरनारत पहलवानों को अपना समर्थन दिया।

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने जंतर-मंतर पर बुधवार कहा कि मोदी सरकार एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन देश की बेटियों को राजनेताओं से बचाने की जरूरत है। जब पहलवान मैडल जीतते हैं तो पूरे देश का मान-सम्मान बढ़ाते हैं इनके प्रदर्शन को जाति व क्षेत्र विशेष का रंग देने का प्रयास भाजपा द्वारा किया जा रहा है। बहुत जल्दी एसकेएम गैर-राजनीतिक के हरियाणा-पंजाब चैप्टर की मीटिंग करके पहलवानों के समर्थन में बड़ा फैंसला लिया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो वे जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ पक्का मोर्चा लगाने को तैयार हैं। सरोहा खाप प्रधान सतीश सरोहा, राजबीर माजरा, दहिया खाप से रविंद्र दहिया, शमशेर दहिया, अजित दहिया, फौगाट खाप से हरदीप फौगाट, इंदरजीत राणा, राजू सहरावत, राजेन्द्र राणा, प्रवीण दहिया, संजय खरेटा, रणबीर भुकर, वीरेंद्र खोखर प्रतिनिधि सदस्य शामिल रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.