सोनीपत: फास्ट 5 राष्ट्रीय नेट बॉल प्रतियोगिता पुरुष व महिला वर्ग में हरियाणा प्रथम रहा

प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में हरियाणा को प्रथम, उड़ीसा को द्वितीय जबकि कर्नाटक को तृतीय स्थान मिला है। महिला वर्ग में हरियाणा को प्रथम, पंजाब काे द्वितीय जबकि चंडीगढ़ ने तृतीय स्थान मिला। सभी विजेता टीमों को मुख्य अतिथि अनूप सिंह दहिया व आयोजकों द्वारा ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Title and between image Ad

सोनीपत: राजकीय हाई स्कूल सिसाना खरखौदा में चार दिवसीय प्रथम सीनियर फास्ट 5 राष्ट्रीय नेट बॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो महिला और पुरुष दोनों वर्ग में हरियाणा की टीम अव्वल रही। भारतीय नेटबाल संघ के तत्वावधान में हरियाणा नेटबाल एसोसिएशन द्वारा कराई गई थी। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य अवॉर्डी एवं सेवा निवृत एसपी अनूप सिंह दहिया ने विजेताओं को ट्राफी मेडल व प्रमाण पत्र दिए।

प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में हरियाणा को प्रथम, उड़ीसा को द्वितीय जबकि कर्नाटक को तृतीय स्थान मिला है। महिला वर्ग में हरियाणा को प्रथम, पंजाब काे द्वितीय जबकि चंडीगढ़ ने तृतीय स्थान मिला। सभी विजेता टीमों को मुख्य अतिथि अनूप सिंह दहिया व आयोजकों द्वारा ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि अनूप सिंह दहिया ने कहा कि खेल में खिलाड़ी का आत्मविश्वास ही उसे विजेता बनाता है। खिलाड़ियों के लिए जीवन का एक सुखद क्षण है। गांव में आयोजकों द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराना ग्रामीण युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर हरिओम कौशिक, विजेन्द्र सिंह, सुमन कौशिक, बबीता, स्कूल प्राचार्य भुवेश सिंह,संदीप सिंह दहिया, जितेंद्र सिंह, अशोक कुमार, विक्रम रेड्डी, गिरिश गौडा , विकास शर्मा , मनीष पटेल, उपस्थित रहे।

 

 

Connect with us on social media
3 Comments
  1. zoritoler imol says

    Lovely website! I am loving it!! Will come back again. I am taking your feeds also.

  2. Very interesting topic, thankyou for putting up.

  3. dominatrix life coach says

    I don’t even know the way I stopped up right here, however I believed this submit was once great. I don’t recognize who you are however definitely you’re going to a well-known blogger should you are not already 😉 Cheers!

Comments are closed.