सोनीपत: डा. अनमोल ने चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया

राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरसकार वितरण के बाद डा. अनमोल ने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने एवं व्यक्तित्व का विकास करना है।

Title and between image Ad
  • जिला बाल कल्यण परिषद द्वारा किया गया जिला स्तरीय राष्ट्रीय का आयोजन

सोनीपत: जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा भाल भवन परिसर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के मद्देनजर रुचिकर कक्षाओं नृत्य, ड्रॉइंग एवं पेंटिंग, आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया और गुरुवार को विजेता प्रतियोगियों को नगराधीश डॉ. अनमोल ने बतौर मुख्यातिथि पुरस्कृत किये।

राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरसकार वितरण के बाद डा. अनमोल ने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने एवं व्यक्तित्व का विकास करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता को 4 ग्रप (ग्रीन, वाइट, येलो व रेड ग्रुप) में बांटा गया था। प्रतियोगिता में डीएवी मल्टीपर्पज स्कूल की उदिता, प्राची, भूमिका, ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल की भूमि, दिव्यांशी, अनुष्का, स्पेशल ग्रुप में लिटिल एंजेल स्कूल के गर्वित, दक्षेश, आर्व, भूमिका, वंशिका, आरती मानवी, प्रियांक,पार्थ तथा रूचि स्कूल से प्रतीक, आरती, रिंकू, मयंक विजेता रहे। बाल संरक्षण कार्यालय से आरती बल्हारा (गैर संस्थानिक), आजीवन सदस्य प्रमोद कटारिया एवं बाल भवन के अधिकारी व कर्मचारियों कार्यक्रम में सहयोग किया।

Connect with us on social media

Comments are closed.