सोनीपत: 8 करोड़ रुपये की लागत से देवड़ू रोड की बदलेगी तस्वीर : सुरेंद्र पंवार

विधायक सुरेंद्र पंवार ने बताया कि सोनीपत, देवड़ू गांव, कुराड़ गांव से होते हुए जीटी रोड़ तक नई सड़क बनवाई जाएगी। यह रोड़ बनने से न सिर्फ एक कालोनी को फायेदा होगा, बल्कि दर्जनभर कालोनिवासियों को इस फायेदा मिलेगा। इसके साथ ही यह रोड़ मुरथल से सीधा जीटी रोड को जोड़ने वाली सड़क है।

Title and between image Ad
  • नाबार्ड से देवड़ू रोड़ को बनवाने की मिली मंजूरी

सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने बताया कि मुरथल रोड से देवड़ू गांव की तरफ जाने वाले रोड की दो माह में तस्वीर बदल जाएगी। नाबार्ड से इससे बनवाने  की मंजूरी मिल गई है। करीब 8 करोड़ रुपये की लागत से नया रोड बनवाया जाएगा।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने बताया कि विधायक बनने के बाद से ही शहर की सड़को को नया रूप देने के लिए लगातर प्रयासरत्त है। इसके तहत ही सेक्टर-14 मार्किट की मुख्य सड़क, ओल्ड रोहतक रोड, ककरोई रोड, गीता भवन चौक रोड़, पुलिस लाइन वाली रोड सहित शहर की अन्य सड़कों को बनवाया गया है, जिससे काफी हद तक शहरवासियों को फायेदा मिला है। मुरथल रोड से देवड़ू गांव तक जाने वाली सड़क की हालत भी ठीक नहीं है, जिसके लिए पहले दिन से ही प्रयासरत्त है कि इस रोड को नया बनवाया जाए, इसके लिए लगातार अधिकारियों के सम्पर्क थे, आखिरकार नाबार्ड से इस रोड को बनवाने की मंजूरी मिल गई है, करीब 8 करोड़ रुपये की लागत से यह सड़क नई बनवाई जाएगी। शहर के हिस्से वाले रोड को इंटरलॉक व ब्लॉक का बनाया जाएगा, पहले से रोड़ का लेवल ऊपर रखा जाएगा, ताकि सड़क पर पानी जमा न हो, इसके साथ ही सड़के के दोनों तरफ बरसाती पानी की निकासी के लिए नाले बनाए जाएंगे, ताकि बारिश का पानी सड़क पर जमा न हो व नाले के जरिये पानी की निकासी हो सकें।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने बताया कि सोनीपत, देवड़ू गांव, कुराड़ गांव से होते हुए जीटी रोड़ तक नई सड़क बनवाई जाएगी। यह रोड़ बनने से न सिर्फ एक कालोनी को फायेदा होगा, बल्कि दर्जनभर कालोनिवासियों को इस फायेदा मिलेगा। इसके साथ ही यह रोड़ मुरथल से सीधा जीटी रोड को जोड़ने वाली सड़क है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इसका टैंडर लगवाकर कार्य शुरू करवाया जाए, ताकि शहरवासियों को इसकी सौगात मिल सकें।

Connect with us on social media

Comments are closed.