सोनीपत: हॉकी टीम की ट्राफी विजेता खिलाड़ियों के परिवार को मिल रही बधाई  

दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर जूड़ो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर लाने वाली वैस्ट राम नगर की रहने वाली खिलाड़ी प्रियंका का भी स्वागत किया।

Title and between image Ad

सोनीपत: जापान में आयोजित जूनियर एशिया हॉकी प्रतियोगिता में कोरिया को हराकर स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम की सोनीपत दो खिलाड़ियों टीम कप्तान प्रीति एवं मंजू चौरसिया के परिजनों को मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने मिठाई खिलाई बधाई दी और बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Sonepat: Congratulations to the families of the trophy winning players of the hockey team
सोनीपत:  हॉकी टीम की विजेता खिलाड़ियों के माता पिता को मिठाई खिलाते हुए राजीव जैन।

खिलाड़ी मंजू चौरसिया के पिता वकील भगत चौरसिया क़े कालुपुर चुंगी स्थित पान के ठेले पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ का नारा सार्थक करने के लिए मंजू के पिता का मुंह मीठा करवाया। कठिन हालात में इस मुकाम तक पहुंची मंजू चौरसिया की सफलता के लिए बधाई दी।

भगतसिंह कालोनी में कप्तान प्रीति के पिता जींद निवासी शमशेर के घर पहुंचे और शमशेर सिंह और मां सुदेश को मिठाई खिलाई। राजीव जैन ने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में सैक्टर चार स्थित स्टेडियम में हॉकी खेलने के लिए एस्ट्रोट्रफ मैट लगवाया था। जिसका परिणाम यह है कि सोनीपत से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की विशेषकर महिला खिलाड़ी प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।

दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर जूड़ो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर लाने वाली वैस्ट राम नगर की रहने वाली खिलाड़ी प्रियंका का भी स्वागत किया।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.