सोनीपत: नशा मुक्ति पर जागरुकता रैली निकाली, 65 छात्र सम्मानित किए

नगराधीश डॉ अनमोल ने कहा कि यह दिन नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अन्य व्यसनों से पीडि़त लोगों के जीवन की भलाई के प्रति समर्पित है। आज के समय में नशा समाज को तेजी से जकड़ रहा है, हम सबको एक जुट होकर प्रयास करने की जरूरत है।

Title and between image Ad
  • नशा ऐसी बीमारी है जो युवा पीढ़ी का जीवन खत्म कर रही है: नगराधीश डा. अनमोल

सोनीपत: अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर शहर में जागरूकता अभियान चलाया, साइकिल रैली निकाली जिसको नगराधीश डॉ अनमोल ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। जिला बाल कल्याण परिषद व जिला बाल संरक्षण कार्यालय सोनीपत के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन सोमवार को किया गया।

Sonepat: Awareness rally on de-addiction, 65 students honored
सोनीपत: नशा मुक्ति दिवस पर साइकिल रैली निकालते बच्चे, रैली शामिलइ हुए छात्रों को सम्मानित करते हुए।

नगराधीश डॉ अनमोल ने कहा कि यह दिन नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अन्य व्यसनों से पीडि़त लोगों के जीवन की भलाई के प्रति समर्पित है। आज के समय में नशा समाज को तेजी से जकड़ रहा है, हम सबको एक जुट होकर प्रयास करने की जरूरत है। नशा, एक ऐसी बीमारी है जो कि युवा पीढ़ी को अपनी चपेट में लेकर खत्म कर रही है। शराब, सिगरेट, तम्बाकू एवं ड्रग्स के सेवन से युवा बरबादी की डगर पर अग्रसर हैं। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने कहा कि बच्चो के हित में नशे से दूर रखने के प्रयास किए जाते हैं। ताकि बेहतर भविष्य बच्चों को दिया जा सके। रैली में एनएसएस व विभिन्न स्कूलों 65 बच्चों ने शिरकत की प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। बाल संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थानिक) आरती, बाल कल्याण परिषद से कार्यक्रम अधिकारी संदीप सरोहा, कविता सोशल वर्कर, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य स्नेहलता, ब्रह्म प्रकाश खत्री, सिल्की आदि उपस्थित रहे

 

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.