शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती: रक्त से शहीद भगत सिंह का चित्र बनाकर सोनीपत में बनाया विश्व रिकॉर्ड

शहीद भगत सिंह बिग्रेड के अध्यक्ष यादविंद्र संधू ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बड़ा ऐतिहासिक दिन है। जो हम खुली हवा में सांस ले रहे है इसमें शहीदों का सबसे बड़ा योगदान है। शहीद भगत सिंह जी का जन्म 28 सितम्बर 1907 को हुआ था। शहीद भगत सिंह भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रान्तिकारी थे।

Title and between image Ad
  • शहीद भगत सिंह की जयंती पर तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
  • शहीद भगत सिंह की जयंती पर शहरभर से निकाली गई तिरंगा यात्रा
    हीद भगत सिंह के पौत्र यादविंद्र सिंह संधू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर तिरंगा यात्रा का किया शुभारंभ

सोनीपत: सोनीपत की धरती गुरुवार को एक विश्व कीर्तिमान की गवाह बन गई। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की रक्त से तस्वीर बनाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। शहीद भगत सिंह के पौत्र यादविंद्र सिंह संधू ने तिरंगा यात्रा में बतौर मुख्यातिथि यात्रा का शुभारंभ किया। अध्यक्षता सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार ने की। यात्रा का शुभारंभ करने से पहले सबसे पहले भारता माता के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की, विधायक सुरेंद्र पंवार ने भी अपने रक्त से शहीद भगत सिंह के चित्र बनाने में योगदान दिया। तिरंगा यात्रा का शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो से होते हुए गुजरी। ब्राइट स्कॉलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए शहीद भगत सिंह के चित्र शहीद भगत सिंह बिग्रेड के अध्यक्ष यादविंद्र सिंह संधू ने देखे व विद्यार्थियों की कला की सरहाना की।

Shaheed-e-Azam Bhagat Singh's birth anniversary: ​​World record created in Sonipat by making a picture of Shaheed Bhagat Singh with blood
तिरंगा यात्रा के दौरान शहीद भगत सिंह के पौत्र यादविंद्र सिंह संधू व विधायक सुरेंद्र पंवार व अन्य गणमान्यजन।
Shaheed-e-Azam Bhagat Singh's birth anniversary: ​​World record created in Sonipat by making a picture of Shaheed Bhagat Singh with blood
शहीद भगत सिंह बिग्रेड के अध्यक्ष यादविंद्र सिंह संधू व विधायक सुरेंद्र पंवार शहीद भगत सिंह के स्मृति चिन्ह के साथ।

शहीद भगत सिंह बिग्रेड के अध्यक्ष यादविंद्र संधू ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बड़ा ऐतिहासिक दिन है। जो हम खुली हवा में सांस ले रहे है इसमें शहीदों का सबसे बड़ा योगदान है। शहीद भगत सिंह जी का जन्म 28 सितम्बर 1907 को हुआ था। शहीद भगत सिंह भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रान्तिकारी थे। शहीद चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया। उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की। अमृतसर में हुए जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड ने शहीद भगत सिंह जी की सोच पर गहरा प्रभाव डाला था। लाहौर के नेशनल कॉलेज की पढ़ाई छोड़कर भगत सिंह जी ने भारत की आजादी के लिए नौजवान भारत सभा की स्थापना की थी। जेल में रहते हुए शहीद भगत सिंह जी लेख लिखकर अपने क्रान्तिकारी विचार व्यक्त करते रहते थे। जेल में रहते हुए भी भगत सिंह जी का अध्ययन लगातार जारी रहा। उनके उस दौरान लिखे गये लेख व सगे सम्बन्धियों को लिखे गये पत्र आज भी उनके विचारों के दर्पण हैं।

Shaheed-e-Azam Bhagat Singh's birth anniversary: ​​World record created in Sonipat by making a picture of Shaheed Bhagat Singh with blood
विश्व रिकार्ड बनने पर लिम्का बुक आफ रिकार्ड का अधिकारी प्रोविजनल सर्टिफिकेट देते हुए।
Shaheed-e-Azam Bhagat Singh's birth anniversary: ​​World record created in Sonipat by making a picture of Shaheed Bhagat Singh with blood
विश्व रिकार्ड बनने पर लिम्का बुक आफ रिकार्ड का अधिकारी प्रोविजनल सर्टिफिकेट देते हुए।

उन्होंने विश्व रिकार्ड बनवाने में योगदान देने वाले सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि जेल में भगत सिंह व उनके साथियों ने भूख हडताल की। उनके एक साथी यतीन्द्रनाथ दास ने तो भूख हड़ताल में अपने प्राण ही त्याग दिये थे। ऐसे क्रांतिकारी वीर को कोटि-कोटि नमन करता हूं और युवाओं को उनके दिखाए रास्ते पर चलने का आग्रह करता हूं। लिमका बुक आॅफ रिकार्ड के अधिकारी ने विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रोविजनल सर्टिफिकेट यादविंद्र सिंह संधू व सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को सौंपा। क्षेत्रवासियों को शहीद भगत सिंह की किताब जेल डायरी व उनके चित्र से बनाए गए स्मृति चिन्ह उन्हें सम्मान के साथ भेंट किए गए। स्वामी ब्रह्मानंद वैदिक, आचार्य योगेंद्र, कमांडेट प्रवीन तिवारी, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, सुरेंद्र छिक्कारा, परिमल खत्री, विजय देशवाल, प्रदीप खत्री, सुभाष फौजी, ललित पंवार, किरण दलाल, रामकुमार चेयरमैन, बड़ी तादाद में गणमान्य व्यक्ति व समस्त स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहे।

Shaheed-e-Azam Bhagat Singh's birth anniversary: ​​World record created in Sonipat by making a picture of Shaheed Bhagat Singh with blood
शहीद भगत सिंह बिग्रेड के अध्यक्ष यादविंद्र सिंह संधू व विधायक सुरेंद्र पंवार शहीद भगत सिंह के स्मृति चिन्ह के साथ।
Shaheed-e-Azam Bhagat Singh's birth anniversary: ​​World record created in Sonipat by making a picture of Shaheed Bhagat Singh with blood
विश्व रिकार्ड बनने पर लिम्का बुक आफ रिकार्ड का अधिकारी प्रोविजनल सर्टिफिकेट देते हुए।

इस दौरान लिमका बुक ऑफ़ रिकार्ड के अधिकारी ने विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रोविजनल सर्टिफिकेट यादविंद्र सिंह संधू व सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को सौंपा। इस दौरान क्षेत्रवासियों को शहीद भगत सिंह की किताब जेल डायरी व उनके चित्र से बनाए गए स्मृति चिन्ह उन्हें सम्मान के साथ भेंट किए गए।  इस दौरान स्वामी ब्रह्मानंद वैदिक, आचार्य योगेंद्र, कमांडेट प्रवीन तिवारी, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, सुरेंद्र छिक्कारा, परिमल खत्री, चेयरमैन, आईसीएस, विजय देशवाल, प्रदीप खत्री, हरियाणवी कलाकार एमडी, सुभाष फौजी, ललित पंवार, जिलाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस, प्राचार्या किरण दलाल, नीरज देशवाल, रामकुमार चेयरमैन, देवकुमार देवा, रवि दहिया, कमल हसीजा, रवि दहिया, विश्वेंद्र बल्हारा, आशीष नैन, अनुज जैन, निखिल शर्मा, हरेंद्र राठी, एडवोकेट संदीप खर्ब, रामकुमार चेयरमैन, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, बिजेंद्र मलिक पार्षद, सूर्या दहिया, पार्षद, नीतू राजेश दहिया, पार्षद, सुरेंद्र नैय्यर पार्षद, पार्षद नवीन, संजय सिंगला, सरदार मोहन सिंह मनोचा, विजयपाल नैन, राजन खुराना, सुरेंद्र खत्री, चांदरूप प्रधान, मनोज रिढाऊ, पवन प्रधान, राजेश चौधरी, प्रमिला मलिक, सुलोचना, रेखा, कृष्णा, रणदीप दहिया,अंकेश राठी, प्रो. बंसी कूंडु मनीष सैनी, संजय, कुलदीप सीटू, गिरिराज शंकर यादव, राजेंद्र, महेंद्र, देवेंद्र कादयान, डॉ नरेंद्र गोस्वामी, हिमांशु कुकरेजा, भारतभूषण, जयभगवान राणा, संजय, सत्यनारायण सरोहा सहित बड़ी तादाद में गणमान्य व्यक्ति व समस्त स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.