सतकुम्भा उत्सव 2023:  सच्ची निष्ठा के साथ इंसान कार्य करें वही सच्चा धर्म है: विधायक बड़ौली

विधायक मोहन लाल बड़ौली अपनी अर्धांगनि गीता कौशिक के साथ बतौर मुख्यअतिथि सात दिवसीय सतकुंभा उत्सव में सिद्धपीठ सतकुंभा तीर्थ पर पहुंचे रुद्र महायज्ञ में आहुति डाली। इसके बाद पीठाधीश्वर श्री महंत राजेश स्वरुप जी महाराज के परम सानिंध्य में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया।

Title and between image Ad
  • आदि गुरु शंकराचार्य के प्रताप से हम धर्म पताका फहरा रहे हैं: श्री महंत राजेश स्वरुप जी महाराज
  • आदि गुरु शंकराचार्य और जमदग्नि ऋषि की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया

गन्नौर: राई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहनलाल बडोली ने शनिवार को कहा कि धर्म के रास्ते पर चलकर राजनीति करेंगे तो वह सही है। धर्म बहुत विशाल है,जीवन में ज्ञान का प्रकाश है, संतों का यही संदेश है कि सच्ची निष्ठा के साथ इंसान कार्य करें वही सच्चा धर्म है।

Satkumbha Utsav 2023: Humans should work with true devotion, that is the true religion: MLA Badoli
विधायक मोहनलाल बड़ौली अपनी पत्नी गीता कौशिक के साथ हवन में आहुति डालते हुए।

विधायक मोहन लाल बड़ौली अपनी अर्धांगनि गीता कौशिक के साथ बतौर मुख्यअतिथि सात दिवसीय सतकुंभा उत्सव में सिद्धपीठ सतकुंभा तीर्थ पर पहुंचे रुद्र महायज्ञ में आहुति डाली। इसके बाद पीठाधीश्वर श्री महंत राजेश स्वरुप जी महाराज के परम सानिंध्य में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। कन्याओं का पूजन करने के बाद विधायक बड़ौली ने कहा कि यह धरती ऋषि मुनियेां की यहां सप्त ऋषियांे की तपस्या का तपोबल है। धर्म का विराट स्वरुप है। महा शिवरात्रि का पर्व पर सिद्धपीठ तीर्थ सतकुंभा धाम जो हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव मयाना खेड़ी गुर्जर स्थित है और यहां के पीठाधीश्वर श्री महंत राजेश स्वरूप जी महाराज के परम सान्निध्य में रुद्र महायज्ञ का आयोजन हुआ। यज्ञशाला का निर्माण, आदि गुरु शंकराचार्य जी की मूर्ति का अनावरण और यहां पर बहुत सारे धर्म के ऐसे काम हुए हैं मुझे समय-समय पर पीठाधीश्वर श्री महंत राजेश स्वरूप जी महाराज का आशीर्वाद मिलता रहता है। सतयुग काल से सतकुंभा की पहचान है। हमारे सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का अपना एक विशेष महत्व है सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

Satkumbha Utsav 2023: Humans should work with true devotion, that is the true religion: MLA Badoli
विधायक मोहनलाल बड़ौली अपनी पत्नी गीता कौशिक के साथ हवन में आहुति डालते हुए।

ऐसी पावन धरा पर जिस पर व्यक्ति का जन्म हुआ है, वह बहुत सौभाग्यशाली हैं। धर्म के कार्य चाहे वह मंदिर हैं चाहे हमारे सिद्धपीठ हैं। इन सभी में ध्यान लगाएं तो परिवार और खुद अपने आप को खुशहाल महसूस करेंगे। हमारे वेद में वह एक वट वृक्ष की जड़ों की तरह हैं जो ब्रह्मा- विष्णु-महेश जिन अराध्यों की हम आराधना करते हैं। हम हर जगह देखते हैं, आप भी धर्म के कार्य में अपनी सहभागिता रखें तो गलत मार्ग पर जाने से बचेंगे सद मार्ग पर चलेंगे।

Satkumbha Utsav 2023: Humans should work with true devotion, that is the true religion: MLA Badoli
विधायक मोहनलाल बड़ौली आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करते हुए।
Satkumbha Utsav 2023: Humans should work with true devotion, that is the true religion: MLA Badoli
विधायक मोहनलाल बड़ौली शर्धालुओं को प्रसाद वितरित करते हुए।
Satkumbha Utsav 2023: Humans should work with true devotion, that is the true religion: MLA Badoli
विधायक मोहनलाल बड़ौली पीठाधीश्वर श्री महंत राजेश स्वरुप जी महाराज के साथ चर्चा करते हुए।

विधायक मोहन लाल बड़ौली, भाजपा नेता आजाद नेहरा, हरियाणा वित्त कल्याण निगम में डायेक्टर रविंद्र कुमार दिलावर को बिलंदपुर के सरपंच महिपाल गौतम, सेठपाल छौक्कर व निशांत छौक्कर, जनेश्वर, ब्रह्मपाल व सरपंच जगबीर छौक्कर आदि ने सिद्ध पीठ तीर्थ सतकुंभा धाम के पीठाधीश्वर राजेश स्वरूप महाराज के परम सानिंध्य में मेहमानों को पगड़ी पहनाई स्मृति चिह्न भेंट किया। राजेश स्वरूप महाराज ने कहा दिव्य संदेश में कहा कि सतकुंभा उत्सव में रुद्र महायज्ञ चल रहा है इसमें 11 वैदिक ब्राह्मण आए हैं और चार उनके सहायक हैं 15 वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा यह अनुष्ठान पिछले छह दिन से चल रहा है। रविवार को रुद्र महायज्ञ का समापन होगा पूर्णाहुति होगी। आदि गुरु शंकराचार्य के प्रताप से आज हम धर्म की पताका फहरा रहे हैं। जमदग्नि परिवार सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर जमदग्नि ऋषि की मूर्ति की स्थापना की है। भंडारे की सेवा हरिओम कौशिक व रमेश कौशिक ने दी।

Connect with us on social media

Comments are closed.