अचानक सोनीपत पहुंचें राहुल गांधी: मोहब्बत की जरुरत है नफरत की नहीं, प्रीत मेरे देश की रीत: राहुल गांधी

कांग्रेस राहुल गांधी ने गांव मदीना के खेतों में पहुंचकर किसानों व मजदूरों युवाओं के साथ चर्चा में कहा कि मेरे देश को और देश वासियों को मोहब्बत की जरुरत है नफरत की नहीं, प्रीत मेरे देश की रीत की रही है। लोगों ने राहुल गांधी का शानदार स्वागत किया।

Title and between image Ad
  • दिल्ली से शिमला जाते समय अचानक कुंडली बोर्डर से बरोदा की ओर चले
  • खेत में टैक्टर चलाया धान की रोपाई की किसानों से बात की  

सोनीपत: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली से शिमला जाते समय शनिवार को सुबह लगभग सात बजे कुंडली बोर्डर से बरोदा विधान सभा क्षेत्र की ओर रुख किया वहां मदीना गांव पहुंचे और खेत किी जमीन तैयार करने क लिए टैक्टर चलाया, धान की रोपाई की और किसानों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा।

कांग्रेस राहुल गांधी ने गांव मदीना के खेतों में पहुंचकर किसानों व मजदूरों युवाओं के साथ चर्चा में कहा कि मेरे देश को और देश वासियों को मोहब्बत की जरुरत है नफरत की नहीं, प्रीत मेरे देश की रीत की रही है। लोगों ने राहुल गांधी का शानदार स्वागत किया। राहुल गांधी ने कहा कि किसान अन्नदाता है इसकी समस्याओं का समाधान ही सरकार की प्राथमिकता हाेनी चाहिए जो बरसाती पानी की समस्या किसान बता रहे हैं इसको दूर करने के लिए सकारात्मक पहल की जरुरत है। भारत जोड़ों यात्रा के दौरान देश को गरीब से देखने का मौका मिला है। किसानों के बीच पहुंचे राहुल गांधी के आने की सूचना मिली तो बरोदा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक इंदुराज नरवाल व गोहाना क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक जगबीर सिंह मलिक भी मदीना पहुंच गए। अचानक बरोदा क्षेत्र में पहुंचने पर वहां किसान और भारी संख्या में युवा भी पहुंच गए।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार तडक़े दिल्ली से शिमला के लिए चले थे। लेकिन कुंडली बॉर्डर पर पहुंचने पर उन्होंने अचानक अपना कार्यक्रम बदल कर अपने वाहन को सोनीपत की ओर मोड़ लिया। जीटी रोड से मुरथल होते हुए गोहाना बाईपास के रास्ते गोहाना की आए। इसके बाद वह बरोदा के गांव मदीना में करीब सात बजे पहुंचे गए।

Connect with us on social media

Comments are closed.