नवरात्री उत्सव: सोनीपत में शहर में माता चिटाने वाली की छठ सवामणी की कढाई की

मंदिर समिति के प्रधान महेश गोयल ने कहा कि माता की आरती और छठ की कढाई शुक्रवार को की गई कन्या पूजन किया और प्रसाद का वितरण हुआ। शनिवार की सुबह माता रानी प्रात:काल 04:00 बजे कामी रोड स्थित रामलीला ग्राउंड के लिए प्रस्थान करेंगी।

Title and between image Ad
  • कन्या पूजन किया, भजन कीर्तन हुआ आरती की गई
  • पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने चिटाने वाली माता की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद
  • 21 अक्टूबर को माता रानी करेंगी प्रस्थान,
  • 22 अक्तूबर को शोभायात्रा के साथ मंदिर में वापस स्थान ग्रहण करेंगी
  • चिटाने वाली माता की कृपा से भक्तजनों का होता है कल्याण: राजीव जैन

सोनीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने शहर में स्थित चिटाने वाली माता के मंदिर में माता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने भक्तजनों के कल्याण के लिए माता से मनोकामना की। उन्होंने कहा कि माता की कृपा से भक्तों का उत्थान हो रहा है। सच्चे हृदय से की गई प्रार्थना को माता रानी अवश्य स्वीकारती हैं।

चिटाने वाली माता के वार्षिक मेले को लेकर माता के भक्तों में उत्साह की लहर है। मेले के सफल आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसके अंतर्गत ही पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपाई नेता राजीव जैन ने चिटाने वाली माता का पूजन किया। उन्होंने मंदिर में छठ की कढ़ाई के साथ सवामणी की कढ़ाई करवाते हुए प्रसाद का वितरण किया।

मंदिर समिति के प्रधान महेश गोयल ने कहा कि माता की आरती और छठ की कढाई शुक्रवार को की गई कन्या पूजन किया और प्रसाद का वितरण हुआ। शनिवार की सुबह माता रानी प्रात:काल 04:00 बजे कामी रोड स्थित रामलीला ग्राउंड के लिए प्रस्थान करेंगी। यहां प्रात: 05:00 बजे माता की आरती के साथ मेले का शुभारंभ होगा। रविवार को प्रात: 10:00 बजे माता रानी रामलीला ग्राउंड से रथ पर सवार होकर अपने मंदिर के लिए प्रस्थान करेंंगी और पुन: मंदिर में अपना स्थान ग्रहण करेंगी। माता रानी के मंदिर में वापस विराजने के साथ ही मेले का समापन होगा। यह परंपरा है माता रानी के दर्शनों के लिए भक्तों की समर्पित श्रद्धा है। इस अवसर पर पंडित अमित शौनक, पंडित राजेश शौनक, तरूण गोयल, कैलाश कुच्छल, अजय कुच्छल, अशोक कुमार, दीपक गोयल, अनिल कुच्छल, मनीष कुच्छल, प्रदीप कुमार, नरेश गोयल, सुधीर कुमार, देवेंद्र कुच्छल, अमित शर्मा, शुभम गोयल, वेद कुच्छल आदि भारी संख्या में माता के भक्त शामिल हुए।

फोटो में देखें माता चिटाने वाली की छठ की कढ़ाई के विहंगम दृश्य 

Navratri festival: Chhath Sawamani embroidery of Mata Chitanewali in the city in Sonipat
श्री देवी माता चिटाने वाली।
Navratri festival: Chhath Sawamani embroidery of Mata Chitanewali in the city in Sonipat
श्री देवी माता चिटाने वाली की भव्य आरती का आयोजन करवाते प्रधान महेश गोयल और माता के भक्त।
Navratri festival: Chhath Sawamani embroidery of Mata Chitanewali in the city in Sonipat
श्री देवी माता चिटाने वाली का भक्तों को भोग लगवाते भाजपा नेता राजीव जैन।
Navratri festival: Chhath Sawamani embroidery of Mata Chitanewali in the city in Sonipat
श्री देवी माता चिटाने वाली का आशीर्वाद लेते भाजपा नेता राजीव जैन।
Navratri festival: Chhath Sawamani embroidery of Mata Chitanewali in the city in Sonipat
श्री देवी माता चिटाने वाली का आशीर्वाद श्रद्धालु।
Navratri festival: Chhath Sawamani embroidery of Mata Chitanewali in the city in Sonipat
श्री देवी माता चिटाने वाली की भव्य आरती का विहंगम दृश्य।
Navratri festival: Chhath Sawamani embroidery of Mata Chitanewali in the city in Sonipat
श्री देवी माता चिटाने वाली का आशीर्वाद लेते भाजपा नेता राजीव जैन साथ में पंडित अमित सोनक।

Connect with us on social media

Comments are closed.