डॉ. ज्योति माने की कलम से जानिये: 9 अंक वालों का भविष्य कैसा रहेगा

आकास में सबसे अधिक एवं लाल अंगारे की तरह दहकने तथा चमकने वाला ग्रह है । स्वभाव से क्रोधी , वादे का पक्का , वादे पर मर - मिटने वाला ऐसा 9 मूलांक अपनी अलग ही विशेषता लिए हुए है।

Title and between image Ad

मुंबई/जीजेडी न्यूज: जिस व्यक्तियों का जन्म 9, 18 व 27 तारीख को हो, उनका मूलांक 9 माना जाता है। स्वभाव से क्रोधी, जिद्दी और साहसी होते हैं। ये व्यक्ति किसी पर भी आश्रित नहीं होते। ऊपर से कड़क, परंतु अंदर से अत्यंत कोमल दिल के होते हैं। परिवार में खटपट होती रहती है।
9 अंक में सबसे चमकीली किरणें हैं, क्योंकि इसका प्रतिनिधि ग्रह मंगल करता है।

यह पढ़ें डॉ. ज्योति माने की कलम से जानिये: 8 अंक वालों का भविष्य कैसा रहेगा

आकाश में सबसे अधिक एवं लाल अंगारे की तरह दहकने तथा चमकने वाला ग्रह है। स्वभाव से क्रोधी, वादे का पक्का, वादे पर मर – मिटने वाला ऐसा 9 मूलांक अपनी अलग ही विशेषता लिए हुए है। जो अन्य सभी व्यक्तियों से अलग पहचाना जा सकता है। मंगल युद्ध का देवता है , जो मरने और मिटने में विश्वास रखता है। हार कर, परास्त होकर और नीचा देखकर यह जीने वाला अंक नहीं। धीरे-धीरे धुआं छोड़ती हुई लकड़ी की तरह यह जिन्दगी व्यतीत नहीं करना चाहता, अपीतु बारूद की तरह भभककर जलना और जीना चाहता है। जो क्षण भर के लिए ही सही, पर उस एक क्षण में ही दुनिया को चकाचौंध कर देने में विश्वास रखता है। यह अत्यन्त शक्तिशाली अंक है और शक्ति पर ही जीवित रहने वाला है। इसलिए 9 मूलांक वाले व्यक्ति किसी के भी ऊपर आश्रित रह कर जीवनयापन को श्रेष्ठ नहीं मानते। वे अपने आपको कम दिखाकर जीवन जीने में विश्वास कम करते हैं, इसके विपरीत वे स्वतन्त्र चीता बन कर ही जीवित रहते हैं और अपने कार्यों से विश्व को चकाचौंध कर दिखाने में विश्वास रखते हैं।

9 मूलांक वाले व्यक्ति साहसी होते हैं, शारीरिक रूप से भी और मानसिक रूप से भी, परन्तु उनका साहस कभी-कभी इतना अधिक बढ़ जाता है कि वह दुस्साहस का रूप धारण कर लेता है और कभी तो यह दुस्साहस अनर्थ भी करवा डालता है, परन्तु इस प्रकार से न तो ये पथच्युत होते हैं और न ही भयभीत। ये अतुल साहसी, दृढ़ निश्चयी एवं वीर होते हैं। जो विश्व में प्रदभुत एवं आश्चयंजनक काम दिखाकर अक्षय कीर्ति-पताका फहराते हैं। सीने पर हाथी चढ़ा देना, पर्वत शिखरों की खोज में मौत की घाटियों में से गुजरना, अत्यंत ठंडे उत्तरी एवं दक्षिणी हिम प्रदेशों की खोज करना, जीते जी अग्नि में कूद पड़ना, दक्षिणी अफ्रीका जैसे बीहड़ एवं भयानक इलाकों में शिकार कर अपनी ख्याति फैलाना, खुलकर जीना पसंद करेंगे, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट होगी।

वह ज्यादा से ज्यादा तपने में विश्वास रखता है। हां, यह सच है कि जब मंगल की स्थिति आकाश में सबसे अच्छी होती है, तो वे अपने मिशन में सफल होते हैं। वे अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ते हैं और जो चाहते हैं वह करते हैं। लेकिन कमजोर ग्रह की स्थिति में कई उतार-चढ़ाव आते हैं और आपको देखना होगा कि क्या वे अंदर घुटते हैं। सावधानी-आप को अधिक सतर्क और कोमल रहने की आवश्यकता है, जब 9 अंक कमजोर होकर आकाश में स्थित होगा तब आपके जीवन में किसी भी समय निम्न घटनाएं हो सकती हैं। 9 अंक कमजोर होने की स्थिति में आप में लड़ाई की भावना तेज होगी। जब मूड गर्म होता है, तो मन एक अजीब प्रणाली से पीड़ित होगा। मुझे नहीं पता कि क्या कोई नियम है कि आप कब फट जावोगे। आप शांत रहने की कोशिश करें लेकिन यह आपके हाथ में नहीं है। मजबूत ग्रह की स्थिति को देखकर आप पाप की उपेक्षा करेंगे, कमजोर ग्रह की स्थिति में ग्राफ उसी स्थिति में आ जाएगा।

विशेष युक्तियाँ :

  • शुभ दिन: 1, 2, 3, 6, 7, 9,
  • शुभ रंग : लाल, ऑरेंज,पिंक ।
  • शुभ दिवस : मंगलवार गुरवार रविवार,तथा शुक्रवार।
  • शुभ रत्न : मूंगा।
  • शुभ देवता : हनुमानजी। मंगलवार व्रत शुभ रहेगा।

चुगली, निंदा, परस्त्री की ओर आकर्षण से अपने को बचाएं। हड्डी की टूटफूट, जोड़ों के दर्द, मस्तिष्क तथा नेत्र संबंधी रोग हो सकते हैं। नशे से बचें। व्यायाम करें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। संपत्ति व संचित कोष में वृद्धि होती रहतीं है। नौकरी में पदोन्नति होती रहती है। मनचाहा स्थानांतरण होता है। मनचाहा करियर सभी तरफ सफलता 9 अंक वालो को मिलती रहती है।

Connect with us on social media
9 Comments
  1. zmozeroteriloren says

    I like what you guys are up too. Such clever work and reporting! Keep up the excellent works guys I have incorporated you guys to my blogroll. I think it’ll improve the value of my site :).

  2. Body Mind Spirit Books says

    Real fantastic info can be found on web blog.

  3. My brother suggested I may like this web site. He was totally right. This put up actually made my day. You can not believe just how so much time I had spent for this information! Thanks!

  4. There are some attention-grabbing deadlines on this article but I don’t know if I see all of them middle to heart. There’s some validity however I’ll take hold opinion till I look into it further. Good article , thanks and we want more! Added to FeedBurner as nicely

  5. Your home is valueble for me. Thanks!…

  6. I dugg some of you post as I cogitated they were very beneficial very useful

  7. Simply a smiling visitor here to share the love (:, btw outstanding pattern. “Individuals may form communities, but it is institutions alone that can create a nation.” by Benjamin Disraeli.

  8. Deference to website author, some great entropy.

Comments are closed.