जींद: गुरुकुल विद्यापीठ के 35 विधार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित

पीठाधीश्वर श्रीमहंत राजेश स्वरूप जी महाराज ने कहा कि भारत की संस्कृति और सभ्यता विधार्थी जब आत्मसात करता है तो वास्तव में वह श्रेष्ठ भारतीय बनता है।

Title and between image Ad
  • गुरुकुल विद्यापीठ तीर्थ पाण्डु पिण्डारा के छात्र-छात्राओं ने स्वस्ति वाचन की प्रस्तुति देकर समां बांधा

जींद/शिवेंदु भारद्वाज: चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित एबीवीपी के जिला छात्र सम्मेलन में गुरुकुल विद्यापीठ तीर्थ पाण्डु पिण्डारा के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विघाओं में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। विघार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है।

Jind: 35 students of Gurukul Vidyapeeth honored for their excellent performanceपाण्डु पिण्डारा के छात्र-छात्राओं ने स्वस्ति वाचन की प्रस्तुति देकर समां बांधा और सभी दर्शकों एवं गणमान्य अतिथिजनों को मूल संस्कृति की झलक दिखाई। ओलंपियन योगेश्वर दत्त, सीएम के ओएसडी गजेंद्र फौगाट,  उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री – एबीवीपी विजय प्रताप, नगर परिषद जींद की चेयरपर्सन डॉ अनुराधा सैनी, कुलसचिव सीआरएसयू के प्रो लवलीन मोहन आदि मेहमानों ने गुरुकुल के विद्यार्थियों की प्रस्तुति को सराहा और शुभकामना सन्देश के सासथ साथ आशीर्वाद भी दिया गुरुकुल विद्यापीठ के 35 छात्र – छात्राओं को शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक एवं अन्य विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विशेष अतिथियेंार ने सम्मानित किया।

Jind: 35 students of Gurukul Vidyapeeth honored for their excellent performanceपीठाधीश्वर श्रीमहंत राजेश स्वरूप जी महाराज ने कहा कि भारत की संस्कृति और सभ्यता विधार्थी जब आत्मसात करता है तो वास्तव में वह श्रेष्ठ भारतीय बनता है। भारतीयता किसी दायरे में कैद नहीं है यह तो पूरे मानव परिवार को एक मानवता का मंच देती है। हमारे गुरुकुल में नीरजकुमार शिक्षा लेते थे गुरुकुल में विद्या दी जाती है जो विधार्थी के बेहतर जीवन का निर्माण करती है।

गुरुकुल विद्यापीठ प्राचार्य सीमा वत्स और गुरुकुल मुख्यअध्यापक राकेश वत्स सभी मेहमानों को आभार व्यक्त किया और श्रीमहंत राजेश स्वरुप महाराज ने संस्थान को अपनी कृपा का छत्र प्रदान किया अपना परम सांनिंध्य दिया यह अद्वितीय है।

Connect with us on social media

Comments are closed.