अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस: प्राचीन योग प्रक्रिया को पीएम मोदी ने पुनर्जीवित किया: जेपी दलाल

देश के प्रधानमंत्री द्वारा योग दिवस को मनाने का आह्वान किया था और दुनिया के विभिन्न राष्ट्रों ने इसे स्वीकार किया। देश में लाखों जगह पर सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा योग किया गया। इससे हमारी प्राचीन संस्कृति का प्रचार-प्रसार दुनिया भर में हुआ है।

Title and between image Ad

सोनीपत: सोनीपत की पुलिस लाइन के मैदान में बुधवार को 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दीप प्रज्वलित कर योग कार्यक्रम की शुरुआत की और संबोधन में कहा कि प्राचीन योग प्रक्रिया को पीएम नरेंद्र मोदी ने पुनर्जीवित किया है।

International Yoga Day PM Modi revived the ancient yoga process JP Dalal
9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री जेपी दलाल।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा योग दिवस को मनाने का आह्वान किया था और दुनिया के विभिन्न राष्ट्रों ने इसे स्वीकार किया। देश में लाखों जगह पर सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा योग किया गया। इससे हमारी प्राचीन संस्कृति का प्रचार-प्रसार दुनिया भर में हुआ है। मन, बुद्धि और शरीर के लिए योग लाभदायक है।

International Yoga Day PM Modi revived the ancient yoga process JP Dalal
योग करते कृषि मंत्री जेपी दलाल।

वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि कांग्रेस महंगाई को लेकर दुष्प्रचार कर रही है। दुनिया में सबसे कम महंगाई हमारे देश में है। कांग्रेस में जो भी दलित प्रधान बने उन पर कांग्रेस नेताओं द्वारा ही हमला किया गया। उधर पहलवानों के मामले में कहा कि कानूनी प्रक्रिया हो चुकी है।

International Yoga Day PM Modi revived the ancient yoga process JP Dalal
9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री जेपी दलाल।

कृषि मंत्री जेपी दलाल को जिला उपायुक्त ललित सिवाच स्मृति चिन्ह भेंट किया है। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों व योग प्रशिक्षकों को कृषि मंत्री ने सम्मानित किया। भारतीय जनता पार्टी एक संगठनात्मक आधारित पार्टी है और 4 लाख पन्ना प्रमुख के बनाए जा चुके हैं और अन्य पार्टियां जिला स्तर पर अपने प्रधान बनाने में भी सफल नहीं हो पाई। कांग्रेस पार्टी के नेता एक होकर तो दिखाएं। कांग्रेस का प्रधान और 4 अतिरिक्त प्रधान बनाए हैं, वो भी एक स्टेज पर साथ नहीं होते।

 

Connect with us on social media
3 Comments
  1. Ena Volkert says

    Yeah bookmaking this wasn’t a speculative determination great post! .

  2. AI Tools List says

    I think this is a great idea.

  3. Very great information can be found on web site. “I don’t know what will be used in the next world war, but the 4th will be fought with stones.” by Albert Einstein.

Comments are closed.