गोहाना में कांग्रेस के जय भारत सत्याग्रह में उमड़ी भारी भीड़: प्रजातंत्र में लाठी-गोली से नहीं, बातचीत और समाधान से सरकार चलती है – भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा में कांग्रेस आ रही है और भाजपा जा रही है। आज प्रदेश का हर वर्ग चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ देख रहा है। ये सरकार पूरी तरह से गरीबों के खिलाफ काम कर रही है।

Title and between image Ad
  • जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में बोले हुड्डा – प्रजातंत्र में किसी की आवाज दबाई नहीं जा सकती
  • 2024 में बनेगी कांग्रेस सरकार, मौजूदा सरकार की तो जाने की घंटी बाज गी – भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • 14 अप्रैल को सोनीपत में होगी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के समापन की रैली
  • कांग्रेस आ रही है और भाजपा जा रही है – उदयभान
  • केंद्र और प्रदेश में निष्ठुर लोगों की सरकार – उदयभान
  • बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों का भरपूर मुआवजा दे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
  • हरियाणा में विकास हो, खुशहाली हो, नौजवान का अच्छा भविष्य हो; यही हमारी लड़ाई है, हम लड़ेंगे और जीतेंगे – दीपेंद्र हुड्डा
  • पूरे हरियाणा में बदलाव, परिवर्तन की भावना दिख रही – दीपेंद्र हुड्डा

गोहाना (सोनीपत): आज गोहाना में जय भारत सत्याग्रह के तहत आयोजित कार्यक्रम ने बड़ी रैली का स्वरूप ले लिया। कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ के उत्साह को देखकर गदगद नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार की तो जाने की घंटी बाज गी, 2024 में कांग्रेस सरकार बनेगी। लोगों को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि मेरे दिल में टीस है कि 2014 से पहले जिस हरियाणा को प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर 1 छोड़ा था; वो हरियाणा आज बेरोजगारी, महंगाई और अपराध में नंबर 1 पर पहुंच गया। आज किसान की हालत सबसे ज्यादा खराब हो गयी है। हमारी सरकार के समय खाद, कीटनाशक, कृषि उपकरणों पर कोई टैक्स नहीं था, लेकिन इस सरकार ने टैक्स पर टैक्स लगाकर किसान की लागत बढ़ा दी जिससे उनकी आमदनी घट गयी। आज किसानों को खाद के लिये लाईनों में खड़ा होना पड़ता है। पूरे हरियाणा में बेमौसम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गयी, लेकिन कोई मुआवजा नहीं मिला। जगह-जगह से किसान शिकायत कर रहे हैं कि सरकारी पोर्टल तो चलता ही नहीं है। पीपली मंडी में किसानों को 50 पैसे किलो आलू बेचना पड़ा। यहां आलू पिट गया, मध्य प्रदेश में टमाटर पिट गया और पंचकुला में पंच-सरपंच पिट गये। ये सरकार हर वर्ग पर लाठी चला रही है। प्रजातंत्र में लाठी-गोली से सरकारें नहीं चला करती बातचीत और समाधान से सरकार चलती है। प्रजातंत्र में किसी की आवाज दबाई नहीं जा सकती। ‘जय भारत सत्याग्रह’ कार्यक्रम का आयोजन बरोदा विधायक इंदुराज नरवाल ने किया था। इस दौरान 14 अप्रैल को नई अनाज मंडी, सोनीपत में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के समापन की रैली करने का एलान किया गया।

इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने कहा कि जनता के उत्साह को देखकर वो कह सकते हैं कि हरियाणा में कांग्रेस आ रही है और भाजपा जा रही है। आज प्रदेश का हर वर्ग चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ देख रहा है। ये सरकार पूरी तरह से गरीबों के खिलाफ काम कर रही है। इस सरकार को सत्ता से बाहर करने का समय आ गया है। 9 साल में किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं आधी रह गयी है। आज किसान पूरी तरह से सड़कों पर है। केंद्र और प्रदेश में निष्ठुर लोगों की सरकार बनी हुई है। 2014 के पहले तक हरियाणा पर 60 हजार करोड़ का कर्ज था, लेकिन भाजपा राज में यह कर्ज बढ़कर 3 लाख 17 हजार करोड़ हो गया है। जबकि इस सरकार में एक इंच मेट्रो नहीं बनी, एक इंच रेल लाइन नहीं बिछी। घोटालेबाजों की इस सरकार ने पूरी अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। स्कूल बंद किये जा रहे हैं, टीचरों के खाली पड़े पदों पर भर्ती नहीं हो रही है। मेडिकल पढ़ाई की फीस बढ़ाकर 10 लाख कर दी गयी है। चिराग योजना का दुरुपयोग हो रहा है।

Sonepat: In a democracy, the government is not run by sticks and bullets, but by talks and solutions - Bhupendra Singh Hoodaसांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे हरियाणा में हर जगह बदलाव, परिवर्तन की भावना दिख रही है। चुनाव में करीब 1 साल का समय बचा है लेकिन जब भी चुनाव होंगे लोगों ने संकल्प ले लिया है कि इस सरकार को वोट की चोट से सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंने मांग करी कि सरकार बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों का भरपूर मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में खुशहाली हो,विकास हो, नौजवान का अच्छा भविष्य हो ये हमारी लड़ाई है और इस लड़ाई को हम लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। क्योंकि, सच और न्याय हमारे साथ है। इस लड़ाई में साथ देने के लिये पूरे हरियाणा से लगातार लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

Sonepat: In a democracy, the government is not run by sticks and bullets, but by talks and solutions - Bhupendra Singh Hooda
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लोगों अभिवादन करते हुए।

इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चौ. धर्मपाल मलिक, विधायक व पूर्व स्पीकर डॉ. रघुबीर सिंह कादयान, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक जगबीर मलिक, प्रोफेसर वीरेंद्र, विधायक रावदान सिंह, विधायक गीता भुक्कल, विधायक बी.बी. बत्रा, विधायक सुरेंद्र पवार, विधायक जयबीर बाल्मिकी, विधायक बलबीर बाल्मिकी, विधायक सुभाष गांगोली, विधायक इंदु राज नरवाल, पूर्व विधायक आनंद डांगी, पूर्व विधायक परमेंद्र ढुल, पूर्व विधायक पद्मसिंह दहिया, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया, पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक डॉ. कपूर नरवाल, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, सुरेंद्र दहिया, प्रो. रामभगत, चक्रवर्ती शर्मा, महेंद्र चोपड़ा, बाबा भले गिरि महाराज, सुरेंद्र शर्मा, जीता हुड्डा, सुरेंद्र छिक्कारा, बिजेंद्र आंतिल, मनोज रिढ़ाऊ, कुलदीप गंगाना, रविंद्र मोर, जगदीश भावड़, रवि इंदौरा, राजमल चहल, जसपाल खेवड़ा, बलजीत रेढू, बंसी बाल्मिकी, संजय खेवड़ा, जितेंद्र जांगड़ा, अनूप मलिक, परमेंदर जोली, अनिल निंबड़ीया, दयानंद बाल्मिकी, देवेंद्र शर्मा, जयभगवान दीपालपुर, डॉक्टर कुलबीर, राजेश कौशिक, पुनीत राणा, अनिल मुरथल, रवि खेवड़ा, प्रेम हसनपुर, नीलम बाल्यान, संतोष गुलिया, संतोष कादियान, प्रेमवती, कमला मलिक, अनिता खांडा, प्रोमिला मलिक, पूनम, शिखा खासा, राजबाला दलाल, पवन सैनी, अशोक सरोहा, ललित पवार, सतबीर निर्माण, कर्मबीर सरोहा, अमन दहिया, राजकुमार कटारिया, सुरेश भारद्वाज, सुरेश जोगी, सतीश चेयरमैन, रणबीर बड़वासनी, कुलदीप वत्स, मोनिका खरखोदा, सुषमा पार्षद, इंदरजीत गहलोत, लीला पार्षद, अमन दहिया, अमरजीत कश्यप समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Connect with us on social media
3 Comments
  1. zoritoler imol says

    This website online can be a stroll-by for the entire information you wished about this and didn’t know who to ask. Glimpse right here, and you’ll undoubtedly uncover it.

  2. syair sydney says

    Throughout the awesome design of things you receive a B+ with regard to hard work. Where you actually misplaced us was first in all the details. You know, people say, details make or break the argument.. And it couldn’t be more accurate at this point. Having said that, allow me say to you just what exactly did deliver the results. Your text is actually incredibly convincing which is possibly the reason why I am making an effort to opine. I do not make it a regular habit of doing that. Next, although I can easily notice a jumps in logic you make, I am definitely not convinced of how you seem to unite your details which make your conclusion. For right now I will yield to your position however wish in the near future you actually connect your dots much better.

  3. Token Smart Contract Generator says

    I have fun with, cause I discovered exactly what I used to be taking a look for. You have ended my four day long hunt! God Bless you man. Have a great day. Bye

Comments are closed.