ग्राउंड रिपोर्ट: म्हारे लिए तो संजीवनी बन गए उज्जवला योजना के सलेंडर

सोनीपत के खंड गन्नौर के अंतर्गत आने वाला गांव पीरगढी है इसमें इसमें 950 वोट हैं। लगभग दो हजार की जनसंख्या है। इस गांव में पानी की निकासी की समस्या विशेष है। एक छेाटा सा तालाब है जिसका पानी बरसात में ओवर फ्लो होकर मलकियत की भूमि पर जाता है। बरसात होने पर पानी घरों में घुस जाता है।

Title and between image Ad
  • फ्री राशन और उज्जवला योजना के सलेंडर मिलने से खुश हैं कि सरकार उनका ख्याल रखती है

सोनीपत, (अजीत कुमार): हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत पीर गढी है। यहां ज्यादातर लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं यहां पर रोजी रोटी के लिए दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर हैं। खेतों में मजदूरी करते हैं तो कुछ शहर में जाकर मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं। हम हरियाणा के आखरी गांव में यमुना के तटबंध के साथ बसे गांव पीरगढी में पहुंचे यहां की जमीनी हकीकत को जानने के लिए लोगों से बातचीत की।

सोनीपत के खंड गन्नौर के अंतर्गत आने वाला गांव पीरगढी है इसमें इसमें 950 वोट हैं। लगभग दो हजार की जनसंख्या है। इस गांव में पानी की निकासी की समस्या विशेष है। एक छेाटा सा तालाब है जिसका पानी बरसात में ओवर फ्लो होकर मलकियत की भूमि पर जाता है। बरसात होने पर पानी घरों में घुस जाता है।

Ground Report: Peergarhi village on Haryana Uttar Pradesh border needs solution
उज्जवला योजना की जानकारी दते हुए नीता।

गरीबों का ख्याल रखने वाली सरकार ही आनी चाहिए
हमने उज्जवला योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधा को जांचने के लिए गांव में इसके लाभार्थियों से जानकारी ली गांव पीर गढी निवासी ऋषिपाल की पत्नी नीता ने बताया कि उनकी पुत्र वधु उषा के नाम उन्हें फ्री सलेंडर मिला है। उन्हें राशन फ्री मिलता है। ऐसी सरकार गरीबों का ख्याल रखने वाली दोबारा भी आनी ही चाहिए। फ्री राशन और उज्जवला योजना का लाभ उनके लिए संजीवनी का काम कर रहा है। पहले तो सलेंडर फ्री मिला, लेकिन दोबारा भरवाया तो पूरे पैसे देने पड़े लेकिन सबसिडी उनके खाते में आ गई।

साहब हमारे पास कहां सामर्थ्य था
गांव पीरगढी निवासी रेशमा पत्नी अंकित का कहना है उसको दो महीने पहले फ्री सलेंडर मिला था, मनीषा पत्नी सोहनबीर को भी ढाई महीने पहले उज्जवला योजना के अंतर्गत फ्री सलेंडर मिला, बेबी पत्नी मुकेश का कहना है कि चार महीने पहले उन्हें फ्री सिलेंडर मिला, रेशमा पत्नी रामकुमार ने कहा कि उनको फ्री सलेंडर मिला है साहब हमारे पास कहां सामर्थ्य था। उपले और लकड़ी के धुंए में ही रह जाते। भला हो इस सरकार का जिसने सलेंडर दे दिया।

Ground Report: Ujjwala Yojana cylinders have become a lifeline for us
सोनीपत: पीरगढी के सरकारी स्कूल।

ऐसी सरकार चुनेंगे जो गरीबों का भला करे
ममता पत्नी सुनील का कहना है देखो जी सलेंडर मिलने से अब बच्चों को सुबह जल्दी खाना बना देने मे सुविधा रहती है हम दुआ देते हैं जो गरीबों की सुनवाई करने वालों ने यह उपकार कर दिया। पुजा पत्नी हरिओम का कहना है कि फ्री सलेंडर मिला दोबारा भरवाया था खाते में 300 रुपये से कुछ ज्यादा ही सबसिडी भी आ गई, कमला पत्नी मंगलू हम ऐसी सरकार चुनेंगे जो गरीबों का भला करे, रीना पत्नी राजीव का कहना जिस सरकार ने हमारी रसोई का ख्याल किया धुंए से बचाया खाना बनाना आसान कर दिया हमारी तो आत्मा से दुआ निकल रही है। भगवान ऐसी ही सरकार बार बार बनाए।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply