फरीदाबाद हेल्थ बुलेटिन:  फरीदाबाद का बाउंस बैक करने का क्रम लगातार तेरहवें दिन निरंतर जारी 

 जिला का कोरोना को हराकर बाउंस बैक करने का क्रम लगातार दो सप्ताह से निरंतर तेरहवें दिन आज बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को जिला में  847 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो अपने घरों को लौटे जबकि संक्रमण के 435 नए मामले सामने आए हैं। लगातार तेरहवें दिन कोरोना को हराने वालों की संख्या संक्रमित से ज्यादा होने पर फरीदाबाद जिला वासी लगातार राहत की सांस ले रहे है।

Title and between image Ad
  • फरीदाबाद में लगातार आज तेरहवें दिन कोरोना को हराने वालों की संख्या संक्रमित से ज्यादा रही है 
  • जिला में 847 व्यक्ति कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए, जबकि 435 नए मामले सामने आए 
एसएस न्यूज.फरीदाबाद। जिला का कोरोना को हराकर बाउंस बैक करने का क्रम लगातार दो सप्ताह से निरंतर तेरहवें दिन आज बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को जिला में  847 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो अपने घरों को लौटे जबकि संक्रमण के 435 नए मामले सामने आए हैं। लगातार तेरहवें दिन कोरोना को हराने वालों की संख्या संक्रमित से ज्यादा होने पर फरीदाबाद जिला वासी लगातार राहत की सांस ले रहे है। जिला वासियों को यह उम्मीद बंध गई है कि अब सभी के सहयोग और सतर्कता से वैश्विक महामारी कोराना का प्रकोप जिला में निरन्तर कम होता नजर आ रहा है। फरीदाबाद वासियों द्वारा सावधानी बरतने और लॉकडाउन बढाने की वजह से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में काफी हद तक सफलता मिल रही है।
जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य बुलेटिन
जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में अब तक 525363 लोगों को अब तक सर्वेलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्वेलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 488127 हो गई है। इसके अलावा 96792 कोराना पोजिटिव लोगों को सर्वेलांस पर रखा गया है। अब तक जिला फरीदाबाद में कोराना 1528 पोजिटिव केसों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल किया गया है। इनमें से  लोग स्वस्थ होकर कोराना को मात दे चुके हैं।

 

कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग पर जोर
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि होम आईसोलेशन पर जिला मे 3149 लोगों को रखा गया है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 4677 है। कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। जिला में पिछले 24 घंटे में 7 हजार 308 टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 794098 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 96792 लोग कोराना पोजिटिव पाए गए। जबकि 696494 लोग नेगेटिव मिले।

 

महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर
अब तक जिला में 812 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है। जिला फरीदाबाद में आक्सीजन पर 749 और वेन्टीलेटर पर 81 केस है। जिला में सैम्पल पोजिटिव रेट 12.2 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 94.5 प्रतिशत है। जिला मे एक्टिव केस रेट 5.0 प्रतिशत है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। बुधवार को भी कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है। आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद जिला में कुल एक्टिव केसों की संख्या 4677 है जिनमें से 3149 मरीज होम आइसोलेशन में है। जिला फरीदाबाद वासी एक लाख लोगों में से 44116 लोग कोविड टेस्टिंग करवा रहे हैं।

 

अपने घर के अंदर ही रहे:उपायुक्त यशपाल
उपायुक्त यशपाल ने फरीदाबाद जिला वासियों से अपील की है कि वे कोरोना को मात देने के लिए सावधानी लगातार बरतते रहें और कोशिश करें कि अपने घर के अंदर ही रहे। जब तक बहुत जरूरी ना हो, तब तक घर से बाहर ना निकले और बाहर निकलते समय अपने मुंह और नाक को कवर करते हुए फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा, एक दूसरे के बीच दो गज की दूरी जरूर रखें। कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी लेनी हो तो कॉविड हेल्पलाइन नंबर 1950 पर डायल करें जो कि सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे संचालित की जा रही है। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने  मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप चैट बोट  के माध्यम से सूचनाएं देने की व्यवस्था भी की है।

यह भी पढ़ें …

 

Connect with us on social media
9 Comments
  1. Taneka Vilkoski says

    Youre so cool! I dont suppose Ive read anything like this before. So good to find someone with some unique thoughts on this subject. realy thanks for beginning this up. this web site is something that’s wanted on the web, someone with slightly originality. useful job for bringing something new to the web!

  2. Coreen Niven says

    This is turning into a bit a lot more subjective, nevertheless I much prefer the Zune Market place. The interface is colourful, consists of extra flair, and some amazing options like ‘Mixview’ that allow by yourself abruptly watch equivalent albums, music, or other users similar to what you happen to be listening toward. Clicking on 1 of people will center on that product, and one more established of “neighbors” will arrive into view, allowing on your own towards navigate in the vicinity of looking into as a result of identical artists, audio, or consumers. Speaking of people, the Zune “Social” is too Terrific exciting, making it possible for your self find other folks with shared preferences and becoming mates with them. Yourself then can hear to a playlist made based mostly on an amalgamation of what all your pals are listening to, which is way too enjoyable. These nervous with privacy will be relieved in direction of know yourself can steer clear of the general public from observing your unique listening behavior if by yourself therefore make a decision.

  3. 894441 673022I will tell your friends to go to this internet site. .Thanks for the article. 372088

  4. cvv fullz 1000$ says

    791620 472700Billiard is really a game which is mostly played by the high class folks 948884

  5. 205926 727452Superb weblog here! right after reading, i decide to buy a sleeping bag ASAP 561401

  6. henry big boy for sale says

    407921 895692Get started with wales ahead almost every planking. Ones wales truly are a compilation of huge planks one specific depth advisors undoubtedly may be the identical to the entire hull planking even so with even bigger density to successfully thrust outward beyond the planking. planking 29162

  7. Wmfsarert says

    essay for college application explanatory essay how many paragraphs are in a essay

  8. 194626 718167Dude. You mind if I link to this post from my own web site? This is just too awesome. 797166

  9. 토토사이트임대 says

    167821 537049A domain name is an identification label which defines a realm of administrative autonomy, authority, or control in the Internet. Domain names are also critica for domain hostingwebsite hosting 138148

Comments are closed.