कामयाबी के कदम: दो पंचायतों ने बालिका पहलवान पदक विजेताओं का स्वागत किया

पुरखास में 500 से ज्यादा खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ी हैं। विश्व के मानचित्र पर पुरखास का नाम चमकता रहा है। लेकिन यह मौका एक नए अध्याय को जोड़ने का रहा।

Title and between image Ad
  • बिजेंद्र की बेटी तनु ने गोल्ड राजेश पहलवान पुरख़ासिया की बेटी रीतिका ने कांस्य पदक जीता
  • पुरखास राठी पुरखास धीरान की दोनों पंचायतों ने शानदार स्वागत किया
  • कोच रविंद्र दहिया रोहतक, कोच मनोज हिसार का पंचायतों ने पगड़ी पहनाई

सोनीपत: पहलवानों का गांव पुरखास एक बार पर खुशी के साथ झूमता नजर आया पहली बार इस गांव की बालिका पहलवान बेटी तनु राठी ने 50 किलो भार वर्ग में स्वर्ण और रितिका गुलिया ने 73 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता है। मध्यप्रदेश के विदिशा में 3 से 8 अक्तूबर तक हुई 67वीं स्कूल राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में यह नई इबारत इन बेटियों ने लिखी है। पुरखास में 500 से ज्यादा खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ी हैं। विश्व के मानचित्र पर पुरखास का नाम चमकता रहा है। लेकिन यह मौका एक नए अध्याय को जोड़ने का रहा।

Steps to success: Two panchayats welcomed girl wrestler medal winners
सोनीपत: पुरखास राठी की चौपाल में पदक विजेता पहलवानों का स्वागत करते हुएमहिला सरपंच मोनिका जांगड़ा, बालिका पहलवानों को आशीर्वाद देते हुए कोच व खेल प्रेमी।

खंड गन्नौर के गांव पुरखास से राजेश पहलवान पुरखासिया की बेटी पहलवान रितिका ने 73 किलोग्राम वर्ग भार में अंडर 17 फ्री स्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीता है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मध्यप्रदेश के विदिशा में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल 2023 के कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर राज्य को कांस्य पदक दिलाया है।

संत रत्न, सेवा शिरोमणि पूज्य श्री आलोक मुनि जी महाराज के पावन सांनिध्य बेटियों को मिला। जैन समाज की ओर से सम्मानित किया। वयोवृद्ध कोच ईश्वर दहिया ने कहा कि उनका एक सपना है कि ओलंपिक में उसके शिष्य लेकर आएं इसकी चमक उसे रीतिका में दिखाई दे रही है। कोच मनोज ने कहा कि गांव ने पगड़ी पहनाकर जिम्मेदारी बढाई है आगे दोबारा फिर आपके पास बड़ा पदक लेकर आएंगे। तनु का खेल लाजवाब है इतने अपने सामने वाले खिलाड़ी को कोई मौका ही नहीं दिया और स्वर्ण पदक जीता इसका भविष्य बहुत ही शानदार है।

रितिका के पिता राजेश पहलवान पुरखासिया ने कहा कि बच्चों को जो पंचायतों ने अपना आशीर्वाद दिया वह इनको आगे बढने में नई शक्ति का संचार करेगा। पुरखास राठी की सरपंच मोनिका जांगड़ा, पुरखास धीरान के सरपंच बहादुर पहलवान, सरपंच प्रतिनिधि सुनील जांगड़ा, बिजेंद्र मास्टर, जिला पार्षद सीता गुलिया, प्रधान कृष्ण राठी, जिला पार्षद कविता, वीरेंद्र कादियान, पूर्व सरपंच यशपाल बाबा, पूर्व सरपंच उमेद सिंह व जयबीर राठी, राममेहर दिल्ली पुलिस, नीर गुलिया, जयबीर पहलवान, अमित राठी, संदीप गुलिया, संजय दहिया इन्होंने पहलवानों को फूल मालाओं से सम्मानित पूरे गांव में खुले वाहन में शोभायात्रा निकाली गई।

Connect with us on social media

Comments are closed.