सोनीपत: पहलवान सत्यवान ने कनाडा में जीता स्वर्ण पदक रायपुर में शानदार स्वागत

अंतर्राष्ट्रीय कोच कुलदीप सिंह ने बताया कि दोनों पहलवानों ने देश का नाम विदेशी धरती पर रोशन किया है। आगे भी दोनों पहलवानों से ओलंपिक में पदक की उम्मीद की जा रही है। सत्यवान और प्रांजल दोनों ही अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करते हैं।

Title and between image Ad

सोनीपत: कनाडा में आयोजित हुई वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 प्रतियोगिता में सोनीपत के गांव रायपुर के पहलवान सत्यवान सीआारपीफ ने अपने स्वर्ण पदक जीता है। जूनियर खिलाड़ी प्रांजल ने सब जूनियर एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। दोनों पहलवानों का गांव में पहुंचने पर खेल प्रेमियेंा ने शानदार स्वागत किया है।

अंतर्राष्ट्रीय कोच कुलदीप सिंह ने बताया कि दोनों पहलवानों ने देश का नाम विदेशी धरती पर रोशन किया है। आगे भी दोनों पहलवानों से ओलंपिक में पदक की उम्मीद की जा रही है। सत्यवान और प्रांजल दोनों ही अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करते हैं। इसलिए कह रहे हैं कि दोनों खिलाड़ी आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Sonipat: Wrestler Satyavan won gold medal in Canada, grand welcome in Raipur
सोनीपत: विजेता पहलवानों का स्वागत।

महापौर निखिल मदान हरियाणा के पहलवान दुनिया भर में अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं.विदेशी धरती पर तिरंगे का सम्मान बढ़ा रहे हैं, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पहले तो कनाडा में आयोजित हुई पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 में सोनीपत के गांव रायपुर के सत्यवान ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं जूनियर पहलवान प्रांजल ने सब जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

दोनों पहलवानों सत्यवान और प्रांजल का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। दोनों पहलवानों का कहना है कि आगे चलकर देश के लिए ओलंपिक में मेडल लेकर आना चाहते हैं। भारत की माटी की खुशबू और देश वासियों का आशीर्वाद हमें यह ताकत देगा।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.