सोनीपत: महिला पर बंदराें ने हमलाकर घायल किया रॉड डालनी पड़ी

शहर वासी 67 वर्षीय संतोष अपने घर के आंगन में काम कर रही थी। अचानक से बंदरों ने उन पर हमला कर दिया। संतोष ने घर के अंदर भागने की कोशिश की, लेकिन वह फिसलकर फर्श पर गिर गई, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई।

Title and between image Ad

सोनीपत: खरखौदा शहर के वार्ड 15 की महिला पर बंदरों ने हमला कर दिया। बचने के लिए भागने लगी महिला के गिर गई उसका पैर टूट गया। शनिवार को आपरेशन कर उसके पैर में राॅड डाली गई है। अब परिजन अस्पताल से घर लेकर आए हैं।

शहर वासी 67 वर्षीय संतोष अपने घर के आंगन में काम कर रही थी। अचानक से बंदरों ने उन पर हमला कर दिया। संतोष ने घर के अंदर भागने की कोशिश की, लेकिन वह फिसलकर फर्श पर गिर गई, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई। संतोष को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां जांच करने पर पता चला कि उसके पैर की हड्‌डी टूट गई है और अब उसका आपरेशन कर उसके पैर में राॅड डाली गई है, उसे अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई। वहीं नगरपालिका सचिव विनय कमार का कहना है कि बंदरों को पकड़ने के लिए वन्य जीव प्राणी विभाग से मंजूरी मांगी गई थी, जिन्होंने फिलहाल यह कहते हुए मना कर दिया कि नियमों में बदलाव किया गया है, उसके आधार पर ही कुछ समय बाद मंजूरी मिलेगी। मंजूरी मिलने पर ही बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई हो सकेगी।

Connect with us on social media
1 Comment
  1. … [Trackback]

    […] Find More on to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-woman-attacked-by-monkeys-injured-had-to-put-rod/ […]

Comments are closed.