सोनीपत: अपराधियों के लिए सोनीपत में कोई स्थान नहीं: पुलिस 

सोनीपत पुलिस आयुक्त सोनीपत ने अपराधियों को चेतावनी दी है कि किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सोनीपत विरेन्द्र सांगवान ने कहा कि किसी भी प्रकार की अपराध की सूचना होने पर तुरंत संबंधित थाना चौकी में देंवें।

Title and between image Ad
  • आप्रेशन आक्रमण के अंतर्गत 26 आरोपियों को दबोचा
  • भारी मात्रा में अवैध शराब, अवैध हथियार तथा मादक पदार्थ बरामद

 सोनीपत: सोनीपत के पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन ने अपराधियों के प्रति कड़ा रुख दिखाते हुए रविवार को कहा कि अपराधियों के लिए जिला सोनीपत में कोई स्थान नहीं है। अपराधी अपराध छोड़ें या जिला छोड़ कर चले जाएं।

उन्होंने खास आदेश के अंतर्गत ऑपरेशन आक्रमण चलाकर सोनीपत के सभी पुलिस उपायुक्तों के नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्तों के साथ 64 पुलिस टीम में 415 जवानों ने अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 26 आरोपियों को धर दबोचा है। आबकारी अधिनियम के तहत चार मामले दर्ज किए उनमें 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 428 बोतल अवैध शराब बरामद की गयी है।

पुलिस ने दो गुमशुदा लङकियों की तालाश कर उनके परिजनों तक सकुशल पहुंचाया है। शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज दो मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार कर पांच देसी पिस्तौल, 2 मैगजीन व 35 जिन्दा रौंद बरामद किए हैं। दो मादक पदार्थ तस्करों को 6 ग्राम हीरोईन व 125 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किये। सोनीपत पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में 26 आरोपियों को दबोच ऑपरेशन आक्रमण को सार्थक साबित किया है। यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले 352 चालान लाईन चैंज व 68 अन्य नियम तोङने वालों सहित कुल 420 चालकों के यातायत चालान किये गये सथ ही यातायात नियमों की पालना करने के प्रति जागरुक किया गया।

सोनीपत पुलिस आयुक्त सोनीपत ने अपराधियों को चेतावनी दी है कि किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सोनीपत विरेन्द्र सांगवान ने कहा कि किसी भी प्रकार की अपराध की सूचना होने पर तुरंत संबंधित थाना चौकी में देंवें।

Connect with us on social media

Comments are closed.