सोनीपत: विद्यार्थियों में रचनात्मकता को विकसित करें शिक्षक: निदेशक ढिल्लो

निदेशक ढिल्लो ने गुणवत्तापरक शिक्षा के स्तर को बढाना है। राजकीय विद्यालयों में अत्याधुनिक शिक्षा सुविधाएं देते हुए स्तर को ऊंचा उठाना है। इसलिए शिक्षकों को अपने दायित्व काे समझना।

Title and between image Ad
  • मौलिक शिक्षा के निदेशक आरपी सिंह ढिल्लो राजकीय स्कूल दातौली पहुंचे
  • शिक्षा-दीक्षा शैक्षणिक पर्यवेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दातौली का निरीक्षण किया

सोनीपत: मौलिक शिक्षा हरियाणा के निदेशक आरपी सिंह ढिल्लो ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के शिक्षा-दीक्षा शैक्षणिक पर्यवेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत खंड गन्नौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दातौली में निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों में रचनात्मकता और बहुमुखी प्रतिभा को विकसित करें।

Sonipat: Teachers should develop creativity in students: Director Dhillon
सोनीपत: मौलिक शिक्षा हरियाणा के निदेशक आरपी सिंह ढिल्लो दातौली के सरकारी स्कूल में निरीक्षण करते हुए।

प्रार्थना सभा के बाद कक्षाओं में गए, स्कूल की लाईब्रेरी, ऑटोमोबाइल लैब, बाल वाटिका, साइंस लैब और टूरिज्म लैब, कक्षाओं में बैठकर शिक्षकों की पढ़ाने के तौर तरीके को देखा। मौलिक शिक्षा निदेशक ने स्कूल के विद्यार्थियों से चर्चा की, सुविधाओं और शिक्षा के बारे जाना। स्कूल प्रबंधन कमेटी सदस्यों से मुलाकात कर शिक्षा सुविधाओं पर मंथन किया। हाजिरी रजिस्टर की जांच की। विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों की भी बुद्घिमता परखा।

निदेशक ढिल्लो ने गुणवत्तापरक शिक्षा के स्तर को बढाना है। राजकीय विद्यालयों में अत्याधुनिक शिक्षा सुविधाएं देते हुए स्तर को ऊंचा उठाना है। इसलिए शिक्षकों को अपने दायित्व काे समझना। शिक्षकों को खुद रचनात्मक होना है इसीसे विधार्थियों का विकास होगा।

निदेशक आरपी सिंह ढिल्लो ने निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सहायक निदेशक कुलदीप मेहता, डीईईओ महावीर सिंह, प्रिंसीपल विवेक शर्मा, एमपी सिंह, ऐलीन, एसएमसी प्रधान चरण सिंह आदि साथ में रहे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.