सोनीपत: देश के कर्णधार हैं शिक्षक: सुजाता खत्री

खंड शिक्षा अधिकारी ने डॉ. सुदामा प्रसाद एवं डॉ. दयावती सुदामा को शॉल, स्मृति चिन्ह एवं फूल-मालाओं से स्वागत किया। प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी को शॉल एवं बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।

Title and between image Ad
  • राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्राध्यापक का किया स्वागत    

सोनीपत: खरखौदा में बुधवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मटिण्डू में शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हिंदी प्राध्यापक सुदामा प्रसाद का स्वागत समारोह किया गया। बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री ने कहा कि यह सम्मान सभी को भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। शिक्षक देश के कर्णधार हैं और समाज को सही दिशा दिखाते हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी ने डॉ. सुदामा प्रसाद एवं डॉ. दयावती सुदामा को शॉल, स्मृति चिन्ह एवं फूल-मालाओं से स्वागत किया। प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी को शॉल एवं बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। गांव के प्रधान वीरेंद्र कुमार एवं एस.एम.सी सदस्यों द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों को पगड़ी पहनाई। प्राचार्य ने भी सुदामा प्रसाद की प्रशंसा की। राज्य पुरस्कार से सम्मानित जय भगवान, एन.सी.सी अधिकारी  नरसिंह, एन.एस.एस अधिकारी हरि दर्शन, कमला, सुदेश, रानी, पूनम, प्रीति, उर्वशी, नीरज, ज्योति, सुनीता, पवन, सुनील, गुरुप्रताप, पंकज, रवि, सतीश, चंद्रभान एवं एस.एम.सी प्रधान विपिन पहलवान आदि उपस्थित रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.