सोनीपत: मेवात को मिनी पाकिस्तान बताने वालों पर कार्रवाई करें: अभय चौटाला

बुधवार को अभय चौटाला सोनीपत के राई रैस्ट हाऊस में कार्यकर्त्ताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि यदि समय रहते सरकार मोनू मानेसर के खिलाफ कार्रवाई करती तो अब प्रदेश के ऐसे हालात नहीं होते।

Title and between image Ad

सोनीपत: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा है कि सरकार उन लोगों पर कार्रवाई करे जो मेवात को मिनी पाकिस्तान बता रहे हैं। आरोपी मोनू मानेसर के खिलाफ समय से कार्रवाई नहीं होने का नतीजा है कि नूंह में उपद्रव हुआ है।

बुधवार को अभय चौटाला सोनीपत के राई रैस्ट हाऊस में कार्यकर्त्ताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि यदि समय रहते सरकार मोनू मानेसर के खिलाफ कार्रवाई करती तो अब प्रदेश के ऐसे हालात नहीं होते। वीडियो में पूरी कौम को गाली दी गई है। उसके बावजूद सरकार की ओर से समय पर कोई कदम नहीं उठाया गया। पूरी कौम को गाली देना सरासर गलत है। अलग-अलग जिलों में धारा-144 लगाने से काम चलने वाला नहीं है। आरोपी माेनू ने वीडियो जारी करके यात्रा में शामिल होने की बात कही थी, लेकिन फिर भी सरकार नहीं जागी। इससे जाहिर है कि मोनू को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. is lsd still available

    … [Trackback]

    […] Information to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-take-action-against-those-who-call-mewat-as-mini-pakistan-abhay-chautala/ […]

Comments are closed.