सोनीपत: लापरवाही मिलने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई: उपायुक्त डा. मनोज कुमार

लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं के अंतर्गत विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डा. मनोज कुमार कर रहे थे। उन्होंने पुरानी और नई सभी घोषणाओं पर हर विभाग की हर एक घोषणा की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने तीव्र गति लाने के निर्देश दिए।

Title and between image Ad
  • प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें कार्य, जिला प्रशासन की ओर से मिलेगा पूर्ण सहयोग

सोनीपत (अजीत कुमार): उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत किये जाने वाले विकास कार्य लंबित न रहें। इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। लापरवाही मिलने पर संबंधित लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्घ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं के अंतर्गत विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डा. मनोज कुमार कर रहे थे। उन्होंने पुरानी और नई सभी घोषणाओं पर हर विभाग की हर एक घोषणा की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने तीव्र गति लाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने पहले लंबित घोषणाओं की समीक्षा की। उन्होंने हर घोषणा पर चर्चा करते हुए लंबित रहने के कारणों की पड़ताल की। इसके उपरांत उन्होंने प्रगतिशील विकास कार्यों की समीक्षा की। बिना किसी ठोस कारण के कोई भी कार्य लंबित नहीं रहें। अधिकांश घोषणाएं पंचायत विकास विभाग से संबंधित हैं, जिन्हें जल्द पूरा किया जाए।

उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि यदि किसी विभाग का किसी अन्य विभाग के साथ कोई मामला है तो उसकी जानकारी दें, ताकि तुरंत समाधान किया जा सके। जमीन को लेकर कोई मामला है तो डीडीपीओ से मिलें। बैठक में नगर निगम के आयुक्त विश्राम कुमार मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल चहल आदि उपस्थित रहे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.