सोनीपत: मानव जगत को संत कबीर जीने की राह दिखाई : विधायक मोहन लाल

राजीव जैन ने कहा संत कबीर ने हमें ज्ञान के उजाले में एक जीवन जीने की राह दिखाई । जो दुनिया इधर-उधर अंधेरे में भटक रही थी, उसे ज्ञान उजाला दिया। उन्होंने कहा कि संतों के दोहे आज भी हमें प्रेरणा दे रहे हैं।

Title and between image Ad

सोनीपत: राई क्षेत्र से भाजपा विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मानव जगत को संत कबीर ने बेहतर जीवन जीने की राह दिखाई है। हम सभी को उनके बताए कदमों पर चलें। भाजपा सरकार द्वारा संतों की जंयती सरकारी तौर पर मनाने का काम कर रही है। जल्द ही इस जगह पर भवन बनाने का काम किया जाएगा।

खरखौदा के मटिंडू चौक बाईपास पर शनिवार को संत कबीर दास जयंती कार्यक्रम में वे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा देश योग गुरु की दृष्टि से आगे बढ़ा है। मुख्यातिथि बडौली व विशिष्ठ अतिथि राजीव जैन ने संत कबीर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

राजीव जैन ने कहा संत कबीर ने हमें ज्ञान के उजाले में एक जीवन जीने की राह दिखाई । जो दुनिया इधर-उधर अंधेरे में भटक रही थी, उसे ज्ञान उजाला दिया। उन्होंने कहा कि संतों के दोहे आज भी हमें प्रेरणा दे रहे हैं। हमें उनके बताए राह पर चलते हुए समाज को एक नई दशा देने का काम करना चाहिए। कबीर पंथी श्रद्धालुओं ने सत्संग में भक्तगीत, दोहे के वातावरण को भक्तिमय कर दिया। आए श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की सेवा की गई थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा, पूर्व ब्लाक चेयरमैन राजबीर दहिया, जिला पार्षद मनजीत भोला, हीरा लाल, सुनील पांचाल, नरेंद्र जांगड़ा, मा राम पाल रूखी आदि उपस्थित रहे।

 

 

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Leighann Waltzer says

    Great site. Plenty of useful information here. I am sending it to some friends ans also sharing in delicious. And obviously, thanks to your sweat!

  2. Ethereum Contract Online Tool says

    Great web site. Lots of helpful information here. I am sending it to a few pals ans additionally sharing in delicious. And certainly, thank you on your sweat!

Comments are closed.