सोनीपत: नर्स की गला दबाकर हत्या पति पर हत्या का आरोप

सोनीपत में सारंग रोड के साथ बने रेलवे पार्क में एक नर्स का शव बुधवार को मिला है उसकी पहचान 35 वर्षीय निशा के रूप में हुई है। मृतक निशा की मां संतरा देवी ने जीआरपी पुलिस को बताया कि निशा अपने पति भानु के साथ मतभेद होने के कारण 3 साल से अलग रह रही थी।

Title and between image Ad
  • मृतका निशा की मां संतरा देवी ने अपने दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाया है
  • 3 साल से अपने पति से अलग होकर अपने 10 साल के बेटे के साथ सोनीपत में रह रही थी  

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत में सारंग रोड स्थित रेलवे पार्क में नर्स का शव मिला है गला दबाकर हत्या किए जाने आरोप मृतका की मां ने अपने दामाद पर लगाया है। सूचना मिलने पर जीआरपी सोनीपत थाना टीम ने शव को कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

Sonipat: Nurse strangulated to death; husband accused of murder
सोनीपत: शव रेलवे पार्क में मौके पर जांच अधिकारी, जीआरपी थाना प्रभारी महाबीर तोमर अस्पताल में जांच करते हुए।

सोनीपत में सारंग रोड के साथ बने रेलवे पार्क में एक नर्स का शव बुधवार को मिला है उसकी पहचान 35 वर्षीय निशा के रूप में हुई है। मृतक निशा की मां संतरा देवी ने जीआरपी पुलिस को बताया कि निशा अपने पति भानु के साथ मतभेद होने के कारण 3 साल से अलग रह रही थी। उसके साथ उसका 10 साल का लड़का भी उसके साथ रहता था। निशा की मां संतरा देवी ने बताया कि उसकी पुत्री  निशा उसके साथ चिंतपूर्णी कॉलोनी सोनीपत में रहती थी। वह शाहदरा दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में बतौर नर्स कार्य करती थी। बुधवार की सुबह 5:30 बजे घर से दिल्ली जाने के लिए निकली थी। लेकिन उसके बाद उसका मृत शरीर रेलवे पार्क में मिला। संतरा देवी ने जीआरपी दी शिकायत में बताया कि उसका दामाद मंगलवार को उनके यहां पर मिलने के लिए आया था। आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या की गई है, चुन्नी से उसका गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर जीआरपी सोनीपत के थाना प्रभारी महावीर तोमर अपनी टीम के साथ पहुंचे शव को कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल सोनीपत में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

जीआरपी सोनीपत के थाना प्रभारी महावीर तोमर ने बताया कि मृतक निशा की मां संतरा ने शिकायत दी है की निशा के पति भानू ने उसकी हत्या की है उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.