सोनीपत: विधायक ने अपने निजी कोष से नैपकिन इंसीनरेटर मशीन लगवाई

विधायक निर्मल ने कहा कि स्कूल में इस मशीन के लगने से यहां पढ़ने वाली बेटियों को शारीरिक स्वच्छता में मदद मिलेगी। नैपकिन इंसीनरेटर मशीन लगवाने के लिए स्कूल की छात्राओं ने विधायक का धन्यवाद किया।

Title and between image Ad

सोनीपत: गन्नौर के सरकारी शिक्षा संस्थानों में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर विधायक निर्मल चौधरी ने निजी कोष से गन्नौर के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नैपकिन इंसीनेटर मशीन लगवाई।

Sonipat: MLA installed napkin incinerator machine from his personal funds
निजी कोष से गन्नौर के सरकारी स्कूल नैपकिन इंसीनेटर मशीन लगवाते हुए।

विधायक निर्मल ने कहा कि स्कूल में इस मशीन के लगने से यहां पढ़ने वाली बेटियों को शारीरिक स्वच्छता में मदद मिलेगी। नैपकिन इंसीनरेटर मशीन लगवाने के लिए स्कूल की छात्राओं ने विधायक का धन्यवाद किया। मशीन के माध्यम से नैपकिन को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया जा सकेगा, जिससे हमारी बेटियों को किसी भी सामना नहीं करना पड़ेगा। हाल ही में उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के लिए 21 लाख रुपए की राशि सरकार की आेर से दी गई है। नए कमरों का निर्माण करवाया जाएगा।

Sonipat: MLA installed napkin incinerator machine from his personal funds
निजी कोष से गन्नौर के सरकारी स्कूल नैपकिन इंसीनेटर मशीन लगवाते हुए।

उन्होंने कहा कि राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में सरकार की सुपर 100 योजना के तहत नीट, जेई तथा एनडीए की तैयारी मुफ्त में करवाई जाएगी। पहली से आठवीं तक के छात्रों को पका हुआ ताजा भोजन मिलेगा। छात्रों के लिए एनसीसी व एनएसएस की सुविधा की गई है। मुफ्त में एडवेंचर व एजुकेशन टूर करवाएंगे। शुद्घ उच्चारण के लिए भाषा लैब स्थापित की गई है। टेलेंट हंट कार्यक्रम किए जाते हैं। मॉडल संस्कृति स्कूलों में बच्चों को स्कील डवलेपमेंट से तकनीकी शिक्षा दी जा रही है। गन्नौर नगर पालिका चेयरमैन अरुण त्यागी, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, मौलिक शिक्षा अधिकारी महाबीर, खंड शिक्षा अधिकारी सतीश, प्रधानाचार्य विनोद कुमार, राजेंद्र त्यागी, पार्षद विकास शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. FUNKY GAMES

    … [Trackback]

    […] Read More Information here to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-mla-installed-napkin-incinerator-machine-from-his-personal-funds/ […]

Comments are closed.