सोनीपत: सासंद कौशिक ने अधिकारियों के साथ बाढ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया

सासंद कौशिक ने कहा ग्रामीण चिंता ना करें सरकार व प्रशासन उनके साथ है। ग्रामीणों को वहां से सुरक्षित स्थान पर लेजाने की व्यवस्था का आदेश दिया है। लेकिन ग्रामीणों बोले कि स्थिति अभी खतरे से बाहर है इसलिए वे अभी यहीं रहेेंगे।

Title and between image Ad
  • प्रशासन अर्लट: उपायुक्त मोटर बोट में पहुंचे लोगों से बोले सरकार व प्रशासन हर वक्त आपके साथ
  • मनोली टोंकी के 500 लोगों को मंदिर के पास रूकने की व्यवस्था की गई

सोनीपत: यमुना का पानी तीव्र गति से बढता जा रहा है पानी ने जहां करोडों रुपए की सब्जी को बरबाद कर दिया है। विधुत आपूर्ति ठप होने वहीं पर पेयजल संकट गहरा गया है। यमुना किनारे का गांव जाजल टोंकी चारों ओर पानी से घिराहुआ है। सांसद रमेश कौशिक, उपायुक्त ललित सिवाच अधिकारियों के साथ गांव में मोटर बोट में बैठकर पहुंचे।

सासंद कौशिक ने कहा ग्रामीण चिंता ना करें सरकार व प्रशासन उनके साथ है। ग्रामीणों को वहां से सुरक्षित स्थान पर लेजाने की व्यवस्था का आदेश दिया है। लेकिन ग्रामीणों बोले कि स्थिति अभी खतरे से बाहर है इसलिए वे अभी यहीं रहेेंगे। जाजल टोंकी के ग्रामीणों ने सांसद व उपायुक्त के समक्ष मांग रखी कि उनके गांव में अभी बिजली की सुचारू व्यवस्था करवाते हुए शराब के ठेके को बंद करवा दिया जाए। सांसद ने मौके पर ही संबंधित आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जाए। शराब का ठेका भी कुछ दिनों के लिए बंद करने के निर्देश दिए।

Sonipat: Member of Parliament Kaushik took stock of the flood affected areas with the officials
सोनीपत: सासंद रमेश कौशिक व उपायुक्त ललित सिवाच अधिकारियों के साथ बाढग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेते हुए।

उपायुक्त ललित सिवाच ने लोगों से धैर्य कायम रखें। जान-माल व पशुधन की सुरक्षित रहें इसके लिए सभी प्रबंध किये गये हैं। प्रशासन 24 घंटे हर स्थिति पर नजर रखे हुए है। मनोली टोंकी के करीब 500 लोगों को मंदिर के पास रूकने की व्यवस्था की गई। वाटर प्रूफ टैंट लगवाने के साथ अस्थाई तौर पर यहां रूकने वाले लोगों को हर मिले। सांसद रमेश कौशिक व उपायुक्त ललित सिवाच तथा निगमायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जाजल पहुंचकर रेलीवैल व्यवस्था की भी पड़ताल की। जलस्तर बढऩे से बाधित हुई जलापूर्ति को सुचारू करने के लिए उन्होंने विशेष निर्देश दिए।

गन्नौर क्षेत्र में बेगा, पीर गढी, बिलंदा गढी, घसौली, पबनेरा, चंदौली, ग्यासपुर क्षेत्र में जलभराव को लेकर गन्नौर के तहसीलदार मनोज कुमार ने ग्रामीणों वहां सरपंचों और नंबरदारों से बैठक की हालात पर सर्तक रहने के लिए आपस में तारमेल बनाए रखने बुधवार को गुरुवार प्रति दिन तहसीलदार मौका देखने के लिए अपनी टीम के साथ यमुना का निरीक्षण कर रहे हैं सिचांई विभाग के अधिकारियेंा को वहां मिट्‌टी के बैंग लगाने के लिए कहा गया।

सोनीपत नगर निगम के आयुक्त विश्राम कुमार मीणा व अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी के साथ उपायुक्त ने सोनीपत शहर के शनि मंदिर के पास पानी की निकासी, बस अड्डा के पास ड्रेन नंबर-6 का गंदे व बरसाती पानी की निकासी के लिए कार्य में गति लाने के आदेश दिए हैं। जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक, एक्सईएन गुलशन कुमार आदि अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

 

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. Hot sex videos

    … [Trackback]

    […] Find More on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-member-of-parliament-kaushik-took-stock-of-the-flood-affected-areas-with-the-officials/ […]

Comments are closed.