सोनीपत: हनुमान जन्मोत्सव पर कलश यात्रा, मंदिर में मूर्तियों प्राण प्रतिष्ठा की

डा.अनिल दहिया ने बताया कि वार्ड चार में कोई मंदिर नहीं था। आसपास के लोग ने मिलकर वार्ड -4 में मंदिर का निर्माण किया गया है। जिसमें रविवार को मुर्तियों की स्थापना करने से पहले मूर्तियों की शहर में परिक्रमा करवाई गई है।

Title and between image Ad

मानेसर, (अजीत कुमार): सिसाना के प्राचीन शिव मंदिर में रविवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। बैंड बाजे व भजनों के साथ यात्रा श्रद्धालु नाचते गाते चले। दूसरी ओर शहर के थाना कला मार्ग स्थित वार्ड-4 में नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापना की गई।

Sonipat: Kalash Yatra on Hanuman Janmotsav, idols consecrated in templeSonipat: Kalash Yatra on Hanuman Janmotsav, idols consecrated in temple
सोनीपत: दिल्ली शहर में भगवान की मूर्तियों की परिक्रमा कराते श्रद्धालु।

डा.अनिल दहिया ने बताया कि वार्ड चार में कोई मंदिर नहीं था। आसपास के लोग ने मिलकर वार्ड -4 में मंदिर का निर्माण किया गया है। जिसमें रविवार को मुर्तियों की स्थापना करने से पहले मूर्तियों की शहर में परिक्रमा करवाई गई है। हिंदू धर्म को आज के समय और मजबूत करने की जरूरत है। हिंदू धर्म है जो किसी का विरोध नहीं करता है। बड़ी श्रद्धा के साथ श्रद्धालुओं ने मंदिर में मूर्तियों के स्थापना से पूर्व शहर की परिक्रमा की है। जिसमें भगवान राम-सीता, मां दुर्गा, हनुमान, शिवलिंग और नंदी महाराज की मूर्तियां शामिल रही। मंदिर में मूर्तियों की स्थापना के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया।

 

 

Connect with us on social media
Leave A Reply