सोनीपत: जातिसूचक शब्द बोलने, मारपीट करने की दो घटनाओं में चार गिरफ्तार

गांव फरमणा निवासी निरंजन ने 17 नवम्बर को थाना सदर सोनीपत में एक शिकायत दी थी कि 16नवंबर को उसके भाई भाई अरविंद की गाड़ी रुकवा कर मारपीट की व जातिसूचक गालियां दी। पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय से एक दिन पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।

Title and between image Ad
  • न्यायालय में पेश कर तीन आरोपी भेजे जेल व चौथे का लिया एक दिन रिमांड

सोनीपत: जातिसूचक शब्द बोलने, मारपीट करने व धमकी देने की दो घटनाओं में चार आरोपी बुधवार को गिरफ्तार किए हैं। इनमें तीन को जेल भेज दिया गया जबकि एक को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

खरखौदा के सहायक पुलिस आयुक्त जीतसिंह ने बताया कि तीन आरोपी गिरफ्तार किये हैं । गिरफ्तार आरोपी धर्मबीर, सुनील व रिंकू गांव ककरोई जिला सोनीपत के रहने वाले हैं। गांव ककरोई निवासी सुशीला ने थाना सदर सोनीपत में उनके पड़सियों ने उन पर जान लेवा हमला किया है।पुलिस केस दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिये गये हैं।

एक अन्य मामले में सहायक पुलिस आयुक्त जीतसिंह ने खरखौदा पुलिस टीम के साथ जातिसूचक शब्द बोलने, मारपीट करने व धमकी देने की घटना में संलिप्त एक आरोपी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल गांव फरमाणा जिला सोनीपत का रहने वाला है।

गांव फरमणा निवासी निरंजन ने 17 नवम्बर को थाना सदर सोनीपत में एक शिकायत दी थी कि 16नवंबर को उसके भाई भाई अरविंद की गाड़ी रुकवा कर मारपीट की व जातिसूचक गालियां दी। पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय से एक दिन पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.