सोनीपत: सोनीपत में गांव रतनगढ के पास किसानों ने धरना दिया

हाइवे पर वाहनों की आवाजाही आम दिनों की तरह चलती रही। किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान नेशनल व स्टेट हाइवे पर बाधाहीन प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जता रहे हैं। सोनीपत में किसानों ने गोहाना रोड पर रतनगढ़ गांव के अड्डे के साथ ट्रैक्टर्स व गाडियों को लाइन बना खड़ा किया।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत में सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनिति) के आह्वान पर गांव रतनगढ के पास गोहाना रोड पर रोष प्रकट किया। नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। किसानों ने अपने ट्रैक्टर व अन्य गाड़ियों को हाइवे पर लाइन में खड़ा करके धरना दिया। इस दौरान किसी भी तरह से रोड को बाधित नहीं किया गया।

Sonipat: Farmers staged a protest near village Ratangarh in Sonipat.
सोनीपत: किसान ट्रैक्टरों के साथ धरने पर, लाइन सड़क पर खड़े ट्रैक्टर।

हाइवे पर वाहनों की आवाजाही आम दिनों की तरह चलती रही। किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान नेशनल व स्टेट हाइवे पर बाधाहीन प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जता रहे हैं। सोनीपत में किसानों ने गोहाना रोड पर रतनगढ़ गांव के अड्डे के साथ ट्रैक्टर्स व गाडियों को लाइन बना खड़ा किया। किसानों ने यहां पर रोड किनारे धरना दिया। किसानों ने ऐ सी व्यवस्था कर रखी थी कि ट्रैक्टरों की वजह से रोड पर अन्य वाहनों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो।

किसानों ने धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही कहा कि एमएसपी गारंटी कानून, बिजली संशोधन बिल समेत कई मांगों पर सरकार कार्रवाई करे। एसकेएम के आह्वान पर किसानों ने दिल्ली कूच की बात भी कही है।  

 

Connect with us on social media

Comments are closed.