सोनीपत: जिला पार्षद ने काले कपड़े पहन किया रोष प्रदर्शन

विरोध करते हुए जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों को ठीक ढंग से बर्ताव भी नहीं करते। उन्होंने जुंआ गांव के बीपीएल परिवारों के प्लॉट पर कब्जा कार्रवाई की मांग को लेट करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Title and between image Ad
  • जिला परिषद की बैठक में जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने काले कपड़े पहनकर माथे पर काली पट्टी लगाई
  • जुंआ गांव के बीपीएल परिवारों को 100-100 गज के प्लाटों पर कब्जा कार्रवाई की मांग
  • बीपीएल परिवार 75 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं

सोनीपत, (अजीत कुमार): जिला परिषद की बैठक में जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने शुक्रवार को काले कपड़े पहने, माथे पर काली पट्टी लगाई और जुंआ गांव के बीपीएल परिवारों को 100-100 गज के प्लाटों पर कब्जा कार्रवाई की मांग पूरी ना होने पर रोष प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर बीपीएल परिवार 75 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। अधिकारियों पर लापरवाही बरतने आरोप है।

Sonipat: District councilor demonstrated anger wearing black clothes
सोनीपत: जिला परिषद की बैठक में जिला पार्षद संजय बड़वासनिया बोलते हुए, गांव जुंआ के लोगों के साथ्ज्ञ धरना स्थल पर।

विरोध करते हुए जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों को ठीक ढंग से बर्ताव भी नहीं करते। उन्होंने जुंआ गांव के बीपीएल परिवारों के प्लॉट पर कब्जा कार्रवाई की मांग को लेट करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा कि 2009 से बीपीएल परिवार कब्जा कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। सांसद व विधायक अधिकारियों को फोन कर चुके हैं। उसके बाद भी अधिकारी कार्रवाई में देरी कर रहे हैं। जिला पार्षद ने जिला पार्षद गांव में सीएचसी पीएचसी में सुविधा देने की मांग की और कहा कि सीएचसी पीएचसी में सुविधा होने के कारण ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। पंचायत विभाग ने पानी निकासी के लिए 60-70 लाख रुपए खर्च किए गए थे गांव में तालाब खोद दिए गए उसके बावजूद पूरा कार्य नहीं किया गया। सीईओ ने और जिला परिषद अध्यक्ष ने अधिकारियों को आदेश दिया कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए जुंआ गांव के 100 गज के प्लाॅट पर कब्जा कार्रवाई की मांग को लेकर सीईओ ने कहा कि जल्दी कब्जा कार्रवाई होगी

 

Connect with us on social media

Comments are closed.