सोनीपत: खानपुर कलां-बजाना रोड पर मिला युवक का शव

सदर गोहाना थाना में तैनात एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि खानपुर कलां-बजाना रोड पर एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। युवक के चेहरे पर चोट के निशान हैं।

Title and between image Ad
  • संदिग्ध अवस्था में चेहरे पर चोट के निशान

सोनीपत: गोहाना में गांव खानपुर कलां-बजाना रोड पर मंगलवार को युवक का शव का संदिग्ध अवस्था में मिला है। लोगों ने शव को देखकर डायल-112 की टीम को जानकारी दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची सदर थाना गोहाना पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता लगेगा।

सदर गोहाना थाना में तैनात एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि खानपुर कलां-बजाना रोड पर एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। युवक के चेहरे पर चोट के निशान हैं। शव के पास से रोहतक के गांव बलंभा निवासी नवीन का आधार कार्ड मिला है। पुलिस ने उस पते पर संपर्क किया तो पता लगा की शव नवीन के भाई सोनू का है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया और सबूत एकत्रित करवाए हैं। खानपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस का कहना है कि यह हत्या है या हादसा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.