सोनीपत: गन्नौर दमकल विभाग के बेड़े की तीनों गाड़ी खराब, धक्का मारते रहे दमकल कर्मी

गन्नौर दमकल बेड़े की तीनों गाड़ियों में खामियों के चलते आगजनी की घटना होने पर परेशानी हो सकती है। आग बुझाने के लिए नगर पालिका के पास दो बड़ी गाड़ियां हैं और एक छोटी दमकल गाड़ी है। इनमें से दो बड़ी गाड़ियों के टैंक लीक हो रहे हैं।

Title and between image Ad
  • देखरेख के अभाव में दो गाड़ियों के टैंक लीक हैं, तीसरी गाड़ी भी स्टार्ट नहीं हा पा रही
  • अभी गाड़ियों को ठीक करवाने के लिए अनुमति नहीं मिली है

सोनीपत, (अजीत कुमार): गन्नौर में दमकल विभाग की दो बड़ी गाड़ियों के टैंक लीक समस्या के अब विभाग की गन्नौर दमकल बेड़े में शामिल मिनी दमकल गाड़ी भी बंद पड़ी है। बुधवार को दमकल कर्मी गाड़ी को धक्का मार कर स्टार्ट करने का प्रयास करते रहे, लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हो पाई।

गन्नौर दमकल बेड़े की तीनों गाड़ियों में खामियों के चलते आगजनी की घटना होने पर परेशानी हो सकती है। आग बुझाने के लिए नगर पालिका के पास दो बड़ी गाड़ियां हैं और एक छोटी दमकल गाड़ी है। इनमें से दो बड़ी गाड़ियों के टैंक लीक हो रहे हैं। यह समस्या पिछले कई दिनों से है, लेकिन इस बारे में दमकल अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। अब मिनी दमकल गाड़ी भी खराब हो गई है। तकनीकी खामी के चलते गाड़ी स्टार्ट भी नहीं हो रही है। ऐसे में क्षेत्र में आगजनी की घटना होती है तो बड़ा नुकसान हो सकता है।

गन्नौर दमकल केंद्र के इंचार्ज शमशेर सैनी ने बताया कि नई गाड़ी अभी वारंटी पीरियड में है। उसे ठीक करने के लिए अंबाला कंपनी में शिकायत दे रखी है। उम्मीद है कि कंपनी द्वारा इस सप्ताह गाड़ी को ठीक करवा दे। जबकि दूसरी गाड़ी को ठीक करवाने के लिए भी जिला दमकल अधिकारियों को लिखा हुआ है। अब मिनी गाड़ी भी खराब हो गई है। इसके लिए अधिकारियों को जानकारी दी गई है। अभी गाड़ियों को ठीक करवाने के लिए अनुमति नहीं मिली है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.