सोनीपत: एसीपी नरेन्द्र खटाना ने दंगों से निपटने का प्रशिक्षण दिया

सहायक पुलिस आयुक्त ने जवानों को कानून व्यवस्था की विकट परिस्थिति से निपटने के लिए लॉ एंड आर्डर कम्पनी को पुलिस लाइन में अभ्यास करवाया। अभ्यास के दौरान जवानों को कानून व्यवस्था से निपटने के दौरान दंगा निरोधक उपकरण चलाने को बारीकियों की जानकारी दी।

Title and between image Ad

सोनीपत: पुलिस लाइन सोनीपत में सोमवार पुलिस कंपनी में तैनात सुरक्षा कर्मियों को सहायक पुलिस आयुक्त नरेंद्र खटाना ने प्रशिक्षण दिया हालात पर नियंत्रण पाने के तरीके बताए। पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को दंगों को नियंत्रित करने के लिए जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए।

Sonipat: ACP Narendra Khatana gave training to deal with riots
सोनीपत: दंगों से निपटने के लिए शामिल कंपनी के जवान व अधिकारी।

सहायक पुलिस आयुक्त ने जवानों को कानून व्यवस्था की विकट परिस्थिति से निपटने के लिए लॉ एंड आर्डर कम्पनी को पुलिस लाइन में अभ्यास करवाया। अभ्यास के दौरान जवानों को कानून व्यवस्था से निपटने के दौरान दंगा निरोधक उपकरण चलाने को बारीकियों की जानकारी दी। कानून व्यवस्था की स्थिति में जवान को किस प्रकार का आचरण करना है इस संदर्भ में प्रशिक्षित किया। सहायक पुलिस आयुक्त गोहाना ने नए पीएसआई से उनके शैड्यूल से संबंधित बताया कि सभी पीएसआई का फील्ड ट्रेनिंग का शैड्यूल जारी हो चुका है। उनकी स्किल के अनुसार तैनाती की गई है।

निरीक्षक वजीर सिह, निरिक्षक नीरज प्रबधक थाना शहर गोहाना के अतिरिक्त लाईन प्रबन्धक व पुलिस प्रवक्ता देवेन्द्र सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। परेड में जिला सोनीपत के सभी प्रभारी थाना एवं चौकी, पुलिस कार्यालय ऑफिस व जिले में तैनात सभी जवानों ने हिस्सा लिया।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.