सोनीपत: गौरड के धर्मेंद्र हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार

थाना खरखौदा की जांच टीम में नियुक्त एसआई कृष्ण कुमार ने दो आरोपी जोगिन्द्र उर्फ मनिया व रवि उर्फ फरुटी वासी गौरङ जिला सोनीपत पहले ही गिरफ्तार कर लिये गये थे। अब एक और आरोपी मन्जीत वासी गौरङ जिला सोनीपत भी गिरफ्तार किया है।

Title and between image Ad

सोनीपत (अजीत कुमार): खरखौदा में फास्ट फूड कॉर्नर संचालक के भतीजे धर्मेंद्र के हत्याकांड में संलिप्त तीसरा हत्यारोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया शनिवार को जेले भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी मन्जीत वासी गौरङ जिला सोनीपत का रहने वाला है।

सोनीपत के गांव गौरड निवासी ओमकुवार ने खरखौछा पुलिस थाना में शिकायत दी कि कुछ लङके दुकान में आकर तोङफोङऔर वे आपको व विरेन्द्र को पुछ रहे हैं। जब वह, विरेन्द्र व धर्मेन्द्र कार में दुकान पर जाने लगे तो रास्ते में मोटरसाईकिलों पर मोहित, सुमित, अमित, मनिया, अजय, कुनाल, मन्जीत, रवि, जतिन, रोहित, विजय, सुखबीर व प्रवीन हमारे सामने आ गये और गाडी रुकवाया। उन्होंने  मारपीट की व धर्मेन्द्र की नुकीले हथियार से वार करके हत्या कर दी। थाना खरखौदा  में पुलिस हत्या का केस दर्ज किया था।

थाना खरखौदा की जांच टीम में नियुक्त एसआई कृष्ण कुमार ने दो आरोपी जोगिन्द्र उर्फ मनिया व रवि उर्फ फरुटी वासी गौरङ जिला सोनीपत पहले ही गिरफ्तार कर लिये गये थे। अब एक और आरोपी मन्जीत वासी गौरङ जिला सोनीपत भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.