सोनीपत: कार से 192 कलो 638 डोडा पोस्त बरामद, केस दर्ज

सोमवार को वेस्ट जोन के एसीपी नर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गांव बड़वासनी के पास एक दुर्घटनाग्रस्त कार में पुलिस को भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मिला है। पुलिस टीम ने जांच की तो गाड़ी में 18 कट्टे डोडा पोस्त के भरे हुए मिले ही हैं।

Title and between image Ad
  • जांच करने पर कार का नंबर फर्जी मिला
  • डोडा पोस्त की बाजार में कीमत लगभग 12.5 लाख रुपये

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत के गांव बड़वासनी के पास दुर्घटनाग्रस्त कार से 192 किलो 638 ग्राम डोडा पोस्त बरामद, जब कार की जांच की गई तो उसका नंबर फर्जी मिला। कार से मिले डोडा पोस्त की बाजार में कीमत लगभग 12.5 लाख रुपए आंकी गई है।

सोमवार को वेस्ट जोन के एसीपी नर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गांव बड़वासनी के पास एक दुर्घटनाग्रस्त कार में पुलिस को भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मिला है। पुलिस टीम ने जांच की तो गाड़ी में 18 कट्टे डोडा पोस्त के भरे हुए मिले ही हैं। डोडा पोस्त का वजन करने पर 192 किलो 638 ग्राम बजन मिला है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग साढ़े 12 लाख रुपए बताई जा रही है। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। गाड़ी नंबर फर्जी मिलने के बाद कार के चेसी नंबर की जांच करके मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस कर्मचारी सुनील ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि वह अपनी टीम के साथ रविवार की रात को गश्त पर था। गोहाना सोनीपत रोड पर गांव बडवासनी के पास पहुंचें तो एक कार दुघर्टनाग्रस्त हुई मिली। कार के पास जाकर देखा तो कार के अंदर नशीला पदार्थ भरा हुआ था। कार की तलाशी ली तो अंदर डोडा पोस्त भरा हुआ मिला। उसके बाद बरामद डोडा पोस्त को प्लास्टिक के कट्टों में डालकर इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन किया। गाड़ी चालक कार छोड़ कर भाग गया था।

Connect with us on social media

Comments are closed.