सोनीपत अर्बन को ऑपरेटिव बैंक का हुआ चुनाव: एस के जैन चेयरमैन व संध्या कुच्छल बनी वाईस चेयरमैन

मार्केटिंग बोर्ड के पूर्व वाईस चेयरमैन संजय वर्मा ने एस के जैन का नाम प्रस्तावित किया और एन के जैन, ललित जैन,अमित वर्मा, संध्या कुच्छल ने समर्थन दिया।

Title and between image Ad

सोनीपत: सोनीपत अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन का चुनाव आज दोपहर 12 बजे चुनाव अधिकारी डिप्टी रजिस्ट्रार एच सी एस रोहित गुप्ता की देख रेख मे सम्पन्न हुआ। जिसमें एडवोकेट एस के जैन और पूर्व चेयरमैन कैलाश कुच्छल के बीच मुकाबला हुआ। मार्केटिंग बोर्ड के पूर्व वाईस चेयरमैन संजय वर्मा ने एस के जैन का नाम प्रस्तावित किया और एन के जैन, ललित जैन,अमित वर्मा, संध्या कुच्छल ने समर्थन दिया। इस तरह से 11 मे से 6 वोट से एस के जैन विजयी घोषित किये गए। उसके बाद वाईस चेयरमैन के पद के लिए संध्या कुच्छल व अनुराग जैन मे 6 वोट से संध्या कुच्छल क़ो विजयी घोषित किया गया। विदित हैँ कि संस्था का चुनाव 21 मई क़ो हुआ था। जिसमें सभी 11 निदेशक चुनकर आये थे। संजय वर्मा ने बताया की बैंक के इतिहास मे पहली बार इतने बड़े स्तर पर चुनाव हुए और 20-25 वर्ष से काबिज ग्रुप क़ो हराया।

इस अवसर पर जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला, एडवोकेट अरविन्द मित्तल, दिनेश कुच्छल, दीपक सिंगला, सुरेश गर्ग, रामकरण गर्ग, रामनिवास सिंगला, सब्जी मंडी प्रधान ललित खत्री, एडवोकेट अजय गर्ग, मनीष जैन, पार्षद अतुल जैन आदि ने चुने हुए। पदाधिकारियों व ग्रुप क़ो बधाई दी। पूरे ग्रुप ने बैंक की तरक्की के लिए मिलकर काम करने की शपथ ली और बैंक के सभी वोटरों का धन्यवाद किया।

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. Hot porn

    … [Trackback]

    […] There you will find 50904 more Info on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-urban-cooperative-bank-elected-sk-jain-became-chairman-and-sandhya-kuchhal-became-vice-chairman/ […]

Comments are closed.