सोनीपत: सूरज हत्याकांड मामले में दो गिरफ्तार, रिमांड पर लिए

पंचायती जमीन की बोली को लेकर युवक सूरज व सोनू पर गोली चलाई गई थी। घायल सूरज ने निजी अस्पताल में उपचार दौरान दम तोड़ दिया। थाना बहालगढ़ की पुलिस ने गोलियां मारकर हत्या करने की घटना मे संलिप्त जिन दो आरोपितों को गिरफ्तार वे दीपक निवासी खेवड़ा जिला सोनीपत व अर्पित निवासी लिवासपुर जिला सोनीपत के रहने वाले हैं।

Title and between image Ad
  • 8 मई को जमीन की बोली को लेकर चली थी गोलियां

सोनीपत: सोनीपत के गांव खेवड़ा जमीन की बोली को लेकर युवक की गोली मार हत्या करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनको अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पंचायती जमीन की बोली को लेकर युवक सूरज व सोनू पर गोली चलाई गई थी। घायल सूरज ने निजी अस्पताल में उपचार दौरान दम तोड़ दिया। थाना बहालगढ़ की पुलिस ने गोलियां मारकर हत्या करने की घटना मे संलिप्त जिन दो आरोपितों को गिरफ्तार वे दीपक निवासी खेवड़ा जिला सोनीपत व अर्पित निवासी लिवासपुर जिला सोनीपत के रहने वाले हैं।

पुलिस ने 8 मई को निर्मला पत्नी रणधीर सिंह निवासी गांव खेवडा की शिकायत पर थाना बहालगढ़ में मामला दर्ज किया था जिसमें कि गांव खेवडा में 10 किल्ले अपनी जमीन और पंचायती जमीन को पट्टे पर लेकर बुआई उसका बड़ा लडका सूरज करता था। खेवडा में पचायती जमीन की बोली देने के लिए वह अपने बेटे सूरज और हमारे परिवार से सोनु, दीपक, सुनील भी पंचायती जमीन की बोली देने के लिए पहुंचे थे। बोली सूरज के नाम एक पट्टा जमीन छोडी गई थी। उसके देवर रमेश व उसके बेटे दीपक और सुनील के नाम बोली नहीं छुटी इसी को लेकर सूरज पर गोलियां चला दी थी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। थाना बहालगढ़ के प्रबंधक इंस्पेक्टर ऋषिकांत ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपितों दीपक खेवड़ा निवासी व अर्पित लिवासपुरनिवासी गिरफ्तार किये इनको न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

Connect with us on social media
2 Comments
  1. … [Trackback]

    […] Find More to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-two-arrested-in-suraj-murder-case-taken-on-remand/ […]

  2. … [Trackback]

    […] Read More here on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-two-arrested-in-suraj-murder-case-taken-on-remand/ […]

Comments are closed.