सोनीपत: पहली राज्य स्तरीय लूडो प्रतियोगिता में ओवर ऑल विजेता सोनीपत टीम रही

हरियाणा लूडो संघ के अध्यक्ष वीर सिंह आर्य ने बताया कि यह पहला अवसर है जो प्रतियेागिता हुई है। प्रतियोगिता के तकनीक निदेशक प्रतियोगिता के आयोजक योगेश ने बताया कि प्रतियोगिता में सिंगल, डबल व मिक्स इवेंट करवाए गए। जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

Title and between image Ad

सोनीपत: खरखौदा में शनिवार को हरियाणा लूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में पहली राज्य स्तरीय लूडो प्रतियोगिता का शनिवार को ओवर ऑल विजेता सोनीपत टीम रही और द्वितीय स्थान पर रोहतक और तृतीय स्थान झज्जर को मिला। प्रतियोगिता में 12 जिलों से 160 लड़के व लड़की खिलाड़ियों ने शिरकत की।

हरियाणा लूडो संघ के अध्यक्ष वीर सिंह आर्य ने बताया कि यह पहला अवसर है जो प्रतियेागिता हुई है। प्रतियोगिता के तकनीक निदेशक प्रतियोगिता के आयोजक योगेश ने बताया कि प्रतियोगिता में सिंगल, डबल व मिक्स इवेंट करवाए गए। जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। के.डी इंटरनेशनल स्कूल के खेल एचओडी  दिनेश कपूर ने बताया कि शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी सोमबीर आर्य और अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक प्रियंबदा द्वारा की गई। समापन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि मटिण्डू ग्राम पंचायत सरपंच वीरेंद्र रहे। वेद सोनी, संदीप, दिनेश कपूर, पीटीआई कविता व्यवस्था में सहयोगी रहे। रेफरी  योगेश, साक्षी रोहिल्ला, विकास राजपूत, निशा ,दीप्ति द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई। संघ के अध्यक्ष वीर सिंह आर्य ने बताया कि जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक हासिल किया है वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जो पुरी उड़ीसा में 23 से 28 मार्च को आयोजित होगी।

 

Connect with us on social media
3 Comments
  1. zoritoler imol says

    Some genuinely interesting details you have written.Assisted me a lot, just what I was looking for : D.

  2. prediksi sgp says

    Hi there! I know this is somewhat off topic but I was wondering which blog platform are you using for this website? I’m getting fed up of WordPress because I’ve had issues with hackers and I’m looking at options for another platform. I would be great if you could point me in the direction of a good platform.

  3. you’re really a good webmaster. The site loading pace is incredible. It kind of feels that you are doing any unique trick. Also, The contents are masterwork. you have done a magnificent task on this subject!

Comments are closed.