सोनीपत: लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधान करें: विधायक निर्मल  

सभी विभागों में कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं के शिष्टमंडल ने अपनी मांगों को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा, जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी जायज मांगों को पूरा करवाने के लिए उनके द्वारा प्रयास किया जाएगा।

Title and between image Ad
  • विधायक निर्मल चौधरी को कनिष्ठ अभियंताओं के शिष्टमंडल मांग पत्र सौंपा 
  • अपने कार्यालय के अलावा विधायक ने गांव आहुलाना, सरढाणा, पुगथला, बजाना कलां, बजाना खुर्द में लगाया दरबार

सोनीपत: गन्नौर क्षेत्र की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चलाए हुए कार्यक्रमों तथा योजनाओं को अपने-अपने विभाग के माध्यम से जनता तक पहुंचाएं। ताकि उनका फायदा लोगों को मिल सके। विधायक के साथ एसडीएम डा. निर्मल नागर, बीडीपीओ पुनम चंदा व अधिकारी शामिल रहे।

Sonepat: Solve people's problems on priority: MLA Nirmal
सोनीपत: लोगों की समस्याओं को सुनते हुए गन्नौर क्षेत्र की विधायक भाजपा विधायक निर्मल चौधरी।

पहले कार्यालय पर गन्नौर में विधान सभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना उसके बाद वे गांव आहुलाना सरढाणा, पुगथला, बजाना में लोगांे की समस्याओं को सुनने के साथ साथ जनता से रु-ब-रु हुई। बिजली, पीने के पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सीवरेज, जल निकासी आदि आम जन से जुड़ी समस्याओं सुनी और उनका निवारण करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। विधायक चौधरी ने कहा कि उनका का प्रयास रहता है कि लोगों की प्राथमिक सुविधा से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाए।

अधिकारी एवं कर्मचारी लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें तथा आम जन की समस्याओं के लिए काम करें। समाधान करने में अगर किसी प्रकार की टैक्निकल समस्या आ रही है तो तुरंत उसको अपने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं ताकि समस्या का समाधान हो सके।

सभी विभागों में कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं के शिष्टमंडल ने अपनी मांगों को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा, जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी जायज मांगों को पूरा करवाने के लिए उनके द्वारा प्रयास किया जाएगा।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.