सोनीपत: अब स्पर्श पोर्टल के माध्यम से होगा पेंशन का वितरण: कर्नल कुलदीप  

कर्नल दलाल ने बताया कि स्पर्श पेंशन मिलाप कार्यक्रम के दौरान सभी पेंशनर्स को स्पर्श पोर्टल के संचालन, इसमें विवरण भरने और इसके फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

Title and between image Ad
  • स्पर्श पेंशन मिलाप कार्यक्रम में 300 भूतपूर्व सैनिक हुए लाभान्वित

सोनीपत: जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल कुलदीप सिंह दलाल ने बताया कि सैन्य क्षेत्र से जुड़े सभी पेंशनर्स की पेंशन स्वीकृति तथा वितरण अब ऑनलाइन स्पर्श पोर्टल यानी सिस्टम फॉर पेंशन एडमिनिस्ट्रेशन रक्षा के माध्यम से होगा। स्पर्श प्रणाली पर पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय में चल रहे स्पर्श पेंशन मिलाप कार्यक्रम के दुसरे दिन पीसीडीए मेरठ और डीपीडीओ कार्यालय सोनीपत के उप सीडीए के प्रतिनिधि द्वारा समस्याओं को हल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई। जिसमें 300 भूतपूर्व सैनिक लाभान्वित हुए।

कर्नल दलाल ने बताया कि स्पर्श पेंशन मिलाप कार्यक्रम के दौरान सभी पेंशनर्स को स्पर्श पोर्टल के संचालन, इसमें विवरण भरने और इसके फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यह वेब-आधारित प्रणाली पेंशन दावों को संसाेधित करती है, किसी बाहरी मध्यस्थ पर भरोसा किए बिना पेंशन को सीधे रक्षा पेंशनभोगियों के बैंक खातों में जमा करती है। पेंशनभोगियों को उनकी पेंशन संबंधी जानकारी देखने, सेवाओं तक पहुंचने और उनके पेंशन मामलों से संबंधित शिकायतों, यदि कोई हो तो इसके निवारण के लिए शिकायत दर्ज करने के लिए एक पेंशनर पोर्टल उपलब्ध है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.