सोनीपत: अब पॉलीथिन को हटाने के लिए कपड़े के थैले करायेगे उपलब्ध

सेफ इंडिया फाउंडेशन व जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि इस मशीन की क़ीमत रियायती दरो पर लगभग 35000 रूपये होगी और इसमें बैग डालने की जिम्मेदारी जरूरतमंद महिलाओ के स्वयं रोजगार समूह को दी जाएगी। जो 5 और 10 रूपये में बैग बनाकर इस मशीन में डालेंगी। ताकि उनको रोजगार मिल सके

Title and between image Ad
  • हरियाणा मे पहली बार सोनीपत मे शुरू होगा यह प्रोजेक्ट

सोनीपत: सोनीपत को पॉलीथिन फ्री बनाने के लिए सोनीपत की अग्रणी समाज सेवी संस्था सेफ इंडिया फाउंडेशन और जिला व्यापार मंडल सोनीपत के पदाधिकारियों की नगर निगम सोनीपत के सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर राकेश कादियान के साथ निगम कार्यालय में अपने शहर सोनीपत को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए मीटिंग हुई। इसमें निर्णय लिया गया की एक अनोखा अभियान शुरू करना है।  जिसके तहत सोनीपत के मुख्य स्थानों पर ए टी एम की तर्ज पर मशीने स्थापित की जाएगी। जिसमें 5 और 10 रूपये का सिक्का डालने पर अलग अलग साइज के कपड़े के बैग निकलेंगे ताकि ग्राहक बैग घर भूलने पर इस मशीन से बैग लेकर अपना सामान ला सके।

सेफ इंडिया फाउंडेशन व जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि इस मशीन की क़ीमत रियायती दरो पर लगभग 35000 रूपये होगी और इसमें बैग डालने की जिम्मेदारी जरूरतमंद महिलाओ के स्वयं रोजगार समूह को दी जाएगी। जो 5 और 10 रूपये में बैग बनाकर इस मशीन में डालेंगी। ताकि उनको रोजगार मिल सके। फाउंडेशन के चेयरमैन वाई के त्यागी और व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय वर्मा ने बताया की शहर के व्यस्तम बाजारों मे शुरुआती दौर मे यह मशीन लगाई जाएगी। ग्राहक व दुकानदारों को भी इस बारे मे जागरुक किया जायेगा। इस मीटिंग मे प्रवीण वर्मा, आचार्य राजीव गर्ग, नरेंद्र धवन, बिट्टू जैन, मनीष बंसल, ठेकेदार सतीश माथुर आदि मौजूद रहे। सुनहरी देवी हस्पताल के डॉक्टर सचिन बंसल ने पहली मशीन लगवाने के लिए सहयोग दिया।

Connect with us on social media

Comments are closed.