सोनीपत: खरखौदा में 101 किलो से ज्यादा गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

सोनीपत सीआईए-2 की टीम को सूचना मिली थी कि नूरन खेड़ा निवासी दो युवक गांजा की खेप लेकर केएमपी के रास्ते से खरखौदा आ रहे हैं। पुलिस टीम ने केएमपी के रास्ते पर नजर रखनी शुरू कर दी।

Title and between image Ad

सोनीपत: खरखौदा में नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक कार चालक के कब्जे से 101 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है।

सोनीपत सीआईए-2 की टीम को सूचना मिली थी कि नूरन खेड़ा निवासी दो युवक गांजा की खेप लेकर केएमपी के रास्ते से खरखौदा आ रहे हैं। पुलिस टीम ने केएमपी के रास्ते पर नजर रखनी शुरू कर दी। संदिग्ध युवक कार लेकर पहुंचे तो उसे पुलिस ने रूकवा लिया और जांच की तो दो युवक हरिओम व सुरेंद्र गाड़ी में बैठे थे। टीम ने ट्यूडी मजिस्ट्रेट बिजली निगम के एसडीओ नीरज की मौजूदगी में कार की तलासी ली तो गाड़ी के अंदर 71 पैकेट मिले। जिनमें से 101 किलो 800 ग्राम गांजा की खेप बरामद हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने खरखौदा पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस जांच कर रही है कि यह खेप कहां से आई थी और कहां पर जानी थी। इससे इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं।

इससे पहले उड़ीसा व छत्तीसगढ़ से भी अवैध रूप से गांजा की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। पिछले वर्ष पुलिस ने बलेरो गाड़ी में तस्करी करने वाले युवकों से 137 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। बोलरों गाड़ी में 67 पैकेटों में यह गांजा रखा हुआ था, केएमपी टोल प्लाजा पिपली के पास से खरखौदा के दो युवक को गिरफ्तार किया था। पिछली बार भी दो आरोपी को पकड़ा था।

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. … [Trackback]

    […] Read More on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-more-than-101-kg-of-ganja-recovered-in-kharkhoda-two-arrested/ […]

Comments are closed.