सोनीपत: नई शिक्षा नीति के तहत भारत सरकार कौशल को बढ़ावा दे रही है

कार्यक्रम संयोजिका डा. सुमिता ने बताया कि समर कैंप में कुकिंग व बैंकिंग में 42 छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया। ड्रेस डिजाईनिंग व टेलरिंग, मेहंदी, मेकअप में 58 छात्राओं व महिलाओं ने अपने हुनर को निखारा।

Title and between image Ad
  • समर कैंप का समापन, छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

सोनीपत: खरखौदा कन्या महाविद्यालय में हुए शुक्रवार को 15 दिवसीय समर कैंप व हरियाणा कला परिषद द्वारा कराए गए 20 दिवसीय नि:शुल्क लोक नृत्य कार्यशाला के समापन पर महाविद्यालय प्राचार्या योगिता मालिक की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम संयोजिका डा. सुमिता ने बताया कि समर कैंप में कुकिंग व बैंकिंग में 42 छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया। ड्रेस डिजाईनिंग व टेलरिंग, मेहंदी, मेकअप में 58 छात्राओं व महिलाओं ने अपने हुनर को निखारा। लोकनृत्य कार्यशाला में 65 छात्राओं ने मुफ्त प्रशिक्षण प्राप्त किया। समारोह के मुख्य अतिथि नीरज गन्नौत्रा रही। प्राचार्या डा. योगिता मलिक ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत भारत सरकार द्वारा इसी तरह से कौशल को बढ़ावा दिया जा रहा है। ताकि व्यक्ति की प्रतिभा को निकाल जा सके। प्रशिक्षण लेने के बाद छात्राएं स्वाबलंबी व रोजगार के अवसर प्राप्त करती हैं। समापन कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिन छात्राओं व महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन डा. मीनाक्षी ने किया।

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Shane Bonet says

    Loving the info on this web site, you have done great job on the blog posts.

  2. Respect to op, some great selective information.

Comments are closed.