सोनीपत: स्वर्ण पदक विजेता सपना को पुलिस आयुक्त ने सम्मानित किया

पुलिस लाइन सोनीपत में नियुक्त महिला सिपाही सुमन मूलरूप से गांव फरमाणा, सोनीपत की निवासी है और फ़िलहाल पुलिस लाइन सोनीपत के सरकारी आवास में अपने परिवार सहित रह रही है।

Title and between image Ad
  • जूनियरआल इंडिया इंटर साई प्रतियोगिता में जीता है स्वर्ण

सोनीपत: पुलिस की कर्मचारी की बेटी सपना ने जूनियर आल इंडिया इंटर साई प्रतियोगिता की तायक्वोंडों में स्वर्ण पदक जीतने पर पुलिस आयुक्त सोनीपत बी. सतीश बालन ने अपने कार्यालय में बुला कर बुधवार को सम्मानित किया है। आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी ।

पुलिस लाइन सोनीपत में नियुक्त महिला सिपाही सुमन मूलरूप से गांव फरमाणा, सोनीपत की निवासी है और फ़िलहाल पुलिस लाइन सोनीपत के सरकारी आवास में अपने परिवार सहित रह रही है। महिला सिपाही सुमन की बेटी सपना गहलावत ने 24 से 26 फरवरी तक दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित आल इंडिया इंटर साई प्रतियोगिता की तायक्वोंडो स्पर्धा के अंडर 63 किलो ग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

पुलिस आयुक्त सोनीपत बी. सतीश बालन ने कहा कि सपना की तरह पुलिस कर्मियों के बच्चे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मैडल जीतते हैं तो विभाग के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण होता है। मैं आशा करता हूं कि हमारी यह बेटी एक दिन अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सोनीपत पुलिस, हरियाणा प्रदेश व देश का नाम रोशन करेगी।

Connect with us on social media

Comments are closed.